होम /न्यूज /राजस्थान /कोटा की इस दंपति का अनोखा संकल्प, कुछ अलग अंदाज में मनाते हैं अपनी मैरिज एनिवर्सरी, जानें वजह

कोटा की इस दंपति का अनोखा संकल्प, कुछ अलग अंदाज में मनाते हैं अपनी मैरिज एनिवर्सरी, जानें वजह

  अतुल और हेमा लोगों को रक्तदान के प्रति भी जागरूक करते हैं

अतुल और हेमा लोगों को रक्तदान के प्रति भी जागरूक करते हैं

Kota News: हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है. रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होत ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शक्ति सिंह

कोटा. रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए कोटा का एक दंपती पिछले 16 वर्षों से अपनी शादी की हर सालगिरह पर रक्तदान करता है. इस साल इस दंपती ने अपनी शादी की 16वीं सालगिरह पर 16 लोगों के साथ रक्तदान किया. अतुल विजय और हेमा विजय की शादी जनवरी 2007 में हुई ​थी. तभी से दोनों ने यह संकल्प लिया. शादी के बाद ही दोनों ने संकल्प लिया कि वे अपनी मैरिज एनिवर्सरी रक्तदान कर मनाएंगे और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे. 2007 से अब तक उनका यह क्रम जारी है.

रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहा कोटा
जीवनदाता रक्तदान के संयोजक भुवनेश शर्मा ने बताया कि जन्मदिन हो, उत्सव हो, किसी की पुण्यतिथि हो या कोई अन्य अवसर कोटा में रक्तदान अब एक परंपरा बन गया है. कोंटा के लोग अब रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं. विजय दंपती भी हर साल रक्तदान करता है. शर्मा ने बताया कि अतुल विजय ने 32 बार रक्तदान किया है. शिविर के दौरान उपस्थित अन्य लोगों ने भी रक्तदान करने का ​संकल्प लिया.

रक्तदान का महत्व
हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है. रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है. रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है. कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं.

Tags: Blood bank, Blood Donation, Kota news, Marriage news, Rajasthan latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें