कोटा की सड़कों पर रात को मगरमच्छ के निकल आने से लोग खौफ में हैं. (वीडियो ग्रैब)
कोटा. राजस्थान में पिछले महीने आई बाढ़ की आपदा से पार पाने के बाद अब लोगों को मगरमच्छ (Crocodile) का खौफ सता रहा है. कोटा शहर में बाढ़ के बाद कुछ इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते इन इलाकों में जलजनित बीमारियों के साथ मगरमच्छ भी लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं. कोटा शहर (Kota City) का यह नाला पटरी पार क्षेत्र का रामदासनगर, गुरुकृपा कॉलोनी और सोगरिया रोड का नाला है. ये नाले नहर में तब्दील हो चुके हैं.
शहर के नाले मगरमच्छ के लिए बने शरणस्थली
कोटा के इन नालों की लंबाई करीब 5 से 6 किलोमीटर है. ये नाले आगे चंद्रेसल नदी (Chandrasel River) में जाकर समाहित होते हैं. नाले में अभी पानी का प्रवाह शिथिल पड़ गया है. इसकी साफ-सफाई नहीं होने से इसके आसपास झाड़ उग आए हैं. शहर का ड्रैनेज सिस्टम खराब होने के कारण इन नालों का कहीं कोई आउटलेट नजर नहीं आ रहा है. इस नाले की कोई मुंडेर तक तक नहीं है. यही वजह है कि राह चलते वाहन चालक तक इसमें वाहन समेत गिर पड़ते हैं. इसकी साफ-सफाई के अभाव में यह नाला मगरमच्छों के लिए शरणस्थली बन गया है.
रात को सड़कों पर निकल आते हैं मगरमच्छ
ये मगरमच्छ दिनभर नाले में डूबे रहते हैं. रात के शांत वातावरण में ये मगरमच्छ पूरे इलाके में धमाचौकड़ी मचाना शुरू कर देते हैं. यह वीडियो 21 अक्टूबर की रात की है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में इसी नाले से निकला यह खूंखार 6 फीट लंबा मगरमच्छ आतंक फैलाता हुआ रात के वक्त सड़क पर दौड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news, Wildlife department
Anu Emmanuel संग लिपलॉक कर चर्चा में आया था साउथ का ये एक्टर, अब इनसे की सगाई; देखिए होने वाली वाइफ की फोटोज
चुकंदर खाने के बाद फेकें नहीं छिलके, कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल, मिनटों में तैयार होंगे कई लजीज पकवान
अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव