कोटा. देवा गुर्जर हत्याकांड का राज अब उसका मोबाइल उगलेगा. पुलिस अब देवा गुर्जर के मोबाइल को एक्टिवेट कर उसे खंगालेगी. वहीं आरोपियों के जब्त किये गये मोबाइल्स की भी पुलिस जांच करेगी. उसके बाद देवा गुर्जर की हत्या (Deva Gurjar murder case) और उसकी साजिश की परतें खुलेंगी. इसके साथ ही पुलिस ने देवा गुर्जर की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिये मुकुंदरा हिल्स के साथ कोटा से सटे मध्य प्रदेश के जंगलों में भी उनकी तलाशी का सर्च ऑपरेशन चलाया है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी राज्य की सीमा पार करके मध्य प्रदेश जा सकते हैं. पकड़े गये 9 आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं.
बहुचर्चित हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या में शामिल आरोपियों में से पुलिस ने अब तक 9 को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी आरोपियों को पुलिस ने 13 अप्रेल तक रिमांड पर ले रखा है. उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इसके लिये कोटा के मुकुंदरा हिल्स के जंगलों में भी ड्रोन से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर को मुकुंदरा के जंगलों से ही भागते हुये गिरफ्तार किया था. उसके अलावा आठ अन्य आरोपियों को अलग-अलग जगहों से दबोचा गया है.
आरोपी गिरफ्तार नहीं हुये तो घोषित किया जायेगा इनाम
पुलिस का कहना है कि अभी तक करीब एक दर्जन अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस की करीब एक दर्जन टीमें लगी हुई हैं. फरार आरोपी जल्द नहीं पकड़े गये तो उन पर इनाम घोषित किया जायेगा. फरार आरोपी राजस्थान की सीमा पार करके पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में जा सकते हैं. लिहाजा वहां के भी जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
देवा गुर्जर तेजी से राजनीति की भी सीढ़ियां चढ़ रहा था
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कोटा के आरकेपुरम थाने के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की रावतभाटा में दिनदहाड़े क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. उसके बाद आरोपी फरार हो गये थे. सोशल मीडिया में चर्चित रहने वाला देवा गुर्जर तेजी से राजनीति की भी सीढ़ियां चढ़ रहा था. आपसी रंजिश में हत्या का शिकार हुआ देवा गुर्जर कोटा के बोराबास इलाके का रहने वाला था. देवा गुर्जर की हत्या के आरोप में पकड़े गये आरोपियों में से बबलू जाट का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है. इस हत्याकांड के बाद कोटा में बवाल मच गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan latest news, Rajasthan news