Yogesh Tyagi
कोटा. देवा गुर्जर हत्याकांड (Deva Gurjar) मामले में जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. कोटा सिटी एसपी केसरसिंह शेखावत के सुपरविजन में 5 सदस्यीय टीम गठित की गई है. ASP पारस जैन को जांच अधिकारी बनाया गया है. ASP रामकल्याण, DSP अमर सिंह, साइबर सेल ASI प्रताप सिंह भी टीम में शामिल हैं. डीजीपी से अनुमोदन के बाद एडीजी अशोक राठौड़ ने आदेश जारी किए. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ के रावतभाटा में मंगलवार को 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने सैलून में घुसकर देवा गुर्जर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद जमकर बवाल और प्रदर्शन हुआ था. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें करीब 13 बदमाश हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. डॉन देवा के समर्थकों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. पुलिस ने कल 5 हमलावरों को हिरासत में लिया था.
इसी बीच, कोटा के आरकेपुरम थाने के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (History sheeter Deva Gurjar) का भारी पुलिस बल के बीच उसके पैतृक गांव बोराबास में अंतिम संस्कार किया गया. रावतभाटा थानाप्रभारी राजाराम पर भी गाज गिरी है. अंतिम संस्कार के समय पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही. पुलिस के आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. सोमवार को देवा डॉन (Deva Gurjar Kota) की हत्या के बाद मंगलवार को कोटा और बोराबास में जमकर बवाल हुआ था. उसके समर्थकों ने बोराबास में रोड जाम कर एक रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया गया था. कोटा में अस्पताल के बाहर भी पुलिस पर पथराव किया गया था.
परिवार ने दोस्त पर ही लगाया हत्या करने का आरोप
परिवार का दावा है कि देवा की हत्या उसके दोस्त ने ही की है. परिजनों का कहना है कि देवा रावतभाटा में लेबर कॉन्ट्रेक्टर का काम करता था. वह रील्स भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर था. परिजनों ने उसके दोस्त बाबूलाल गुर्जर पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: डॉन देवा गुर्जर को मिला दोस्ती में धोखा! जिसके साथ बनाता था रील्स, उसी पर लगा हत्या का आरोप
देवा के परिजनों का आरोप है कि बाबूलाल का पिछले 6 माह से बोराबास में आना जाना था. दोनों एक साथ वीडियो बनवाते थे. सूत्र बताते हैं कि देवा गुर्जर के शरीर पर 18 से ज्यादा घाव मिले थे. उसके खिलाफ रावतभाटा थाने में कुल 15 केस दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kota news, Rajasthan news
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...