कोटा. देवा गुर्जर हत्याकांड (Deva Gurjar murder case) के फरार चल रहा पांच हजार रुपये का इनामी आरोपी भैंरू गुर्जर (Bhairu gurjar) अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है. लिहाजा पुलिस ने अब उसकी संपत्तियों को जब्त करना शुरू कर दिया है. भैंरू गुर्जर पर शिकंजा कसने के लिये पुलिस अब उसके मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करने की तैयारी रही है. पुलिस भैंरु गुर्जर की बोलेरो सहित दो कार को जब्त कर चुकी है. शातिर बदमाश भैंरू गुर्जर ने कोटा के चेचट इलाके में एक गांव में लाखों रुपये की करीब 4 बीघा चारागाह भूमि पर कब्जा करके उस पर आलीशान मकान बना रखा है. अब पंचायत, पटवारी, तहसीलदार, पुलिस और एसआईटी की टीम मिलकर अतिक्रमण करके बनाए गए इस मकान को ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने तीन कारें जब्त की हैं.
एसआईटी की टीम ने भैंरू गुर्जर पर शिकंजा कसने के लिये की उसकी संपत्ति का ब्यूरा तैयार किया. तब उसके अतिक्रमण कर बनाये गये लाखों रुपये के आलीशान मकान का खुलासा हुआ. भैंरू करीब एक माह से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर छिपता फिर रहा है. भैंरू गुर्जर को पकड़ना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक यदि मकान को ध्वस्त करने के बाद भी आरोपी भैंरू पकड़ में नहीं आया तो उनकी संपत्तियों को कुर्क किया जायेगा. पुलिस की टीम कोटा ग्रामीण और झालावाड़ समेत एमपी बॉर्डर के आसपास के जंगलों को खंगाल रही है. लेकिन अभी तक भैंरू गुर्जर का कोई सुराग नहीं मिला है.
जेल में रहने के दौरान भैंरू गुर्जर अन्य अपराधियों के संपर्क में आया था
पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि भैंरू गुर्जर पहले भी हत्या के आरोप में जेल में बंद रह चुका है. जेल में रहने के दौरान भैंरू गुर्जर अन्य अपराधियों के संपर्क में आया था. इसलिए फरारी के दौरान बचाव करने के लिए वह सभी हथकंडे अपना रहा है. पुलिस की टीमें उसकी तलाशी में जुटी है. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा है.
4 अप्रेल को की गई थी देवा गुर्जर की हत्या
बीते 4 अप्रेल को चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा के एक सैलून में हथियारों से लैस बदमाशों ने डॉन देवा गुर्जर की हत्या कर दी थी. ठेकेदारों से अवैध वसूली, जमीनी विवाद और पैसे की लेनदेन को लेकर करीब दो दर्जन आरोपी दिनदहाड़े देवा गुर्जर की हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. हत्या के बाद आरोपियों का भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. देवा गुर्जर की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को काफी बवाल हुआ था. पुलिस अब तक भैरू गुर्जर के बेटे कालू और भाई बाबूलाल गुर्जर समेत 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी बदमाश भैंरु गुर्जर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...