होम /न्यूज /राजस्थान /Kota Mahotsav : सवाई भाट के गानों के साथ कोटा महोत्सव का समापन,आखिरी दिन जमकर झूमे दर्शक

Kota Mahotsav : सवाई भाट के गानों के साथ कोटा महोत्सव का समापन,आखिरी दिन जमकर झूमे दर्शक

कोटा महोत्स के समापन पर हुई म्यूजिक नाइट में सवाई भाट  ने जब तक सांस चलेगी तुझको चाहूंगा यार, केसरिया बालम पधारो नी प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-शक्तिसिंह
कोटा. तीन दिवसीय कोटा महोत्सव का समापन नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में हुआ. इस अवसर पर इंडियन आइडल फेम सवाई भाट ने अपने गानों से समां बाधां. उन्होंने राजस्थानी, फिल्मी और धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देकर कोटा के नागरिकों को झूमने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में सवाई भाट ने 2 घंटे तक लगातार कोटा के नागरिकों की फरमाइश पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

सवाई ने जब तक सांस चलेगी तुझको चाहूंगा यार, केसरिया बालम पधारो नी पधारो म्हारे देश,चार दिनों का प्यार ओ रब्बा लंबी जुदाई, तेरे नाम से जुड़े सारे नाते, तोसे नैना मिलाइके छाप तिलक सब छीनी, मेरे रसके कमर, देश भक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा, गजल दिल न मिलते मुलाकात अधूरी रहती,तो कबीर के प्रसिद्ध सूफियाना गीत मन लागो मेरो यार फकीरी में जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया.

इससे पहले मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कलाकारों को माला पहनाकर उत्साह वर्धन किया. इस अवसर पर युआईटी के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र त्यागी, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कविंद्र सिंह, कार्य. संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह, कार्य. पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा, आयुक्त नगर निगम अनुराग भार्गव आदि मौजूद रहे.

Tags: Kota news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें