बागेश्वर धाम जैसा ही चमत्कारिक है राजस्थान का ये मंदिर, भक्तों का दावा- पर्चे पर हनुमान जी लिखकर देते हैं जवाब!
Edited by:
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
इस मंदिर में पूरे हाड़ौती क्षेत्र से भक्त आते हैं. मंदिर में शनिवार और मंगलवार को भक्तों का जमावड़ा लगता है. मंदिर के पुजारी बताते हैं हनुमान जी शनिवार और मंगलवार को ही कागज में लिखकर जवाब देते हैं.
रिपोर्ट: शक्तिसिंह
कोटा. देश में इन दिनों बागेश्वर धाम और उसके महंत धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारिक दावों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन, कोटा से 15 किलोमीटर दूर नान्ता गांव स्थित चमत्कारेश्वर हनुमान मंदिर की ख्याति राजस्थान में वर्षों से है, विशेष रूप से हाड़ौती क्षेत्र में. इस मंदिर में मंगलवार व शनिवार को भक्तों का हुजूम उमड़ता है.
कोटा. देश में इन दिनों बागेश्वर धाम और उसके महंत धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारिक दावों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन, कोटा से 15 किलोमीटर दूर नान्ता गांव स्थित चमत्कारेश्वर हनुमान मंदिर की ख्याति राजस्थान में वर्षों से है, विशेष रूप से हाड़ौती क्षेत्र में. इस मंदिर में मंगलवार व शनिवार को भक्तों का हुजूम उमड़ता है.
कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा चंबल नदी से निकली थी. यहां आने वाले भक्तों व पुजारी का दावा है कि यहां हनुमानजी खुद पर्चे पर लिखकर भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं.
दावा— 35 सालों से हनुमान जी कागज पर देते हैं जवाब
मंदिर के पुजारी रामकिशन ने ने बताया कि श्रद्धालु हनुमान मंदिर में आकर हनुमान जी के सामने आंखें बंद करके सवाल को मन ही मन दोहराते हैं. इसके बाद पुजारी दोनों तरफ से खाली एक पेपर को सभी को दिखाकर प्रतिमा पर रखते हैं और थोङी देर बाद हनुमानजी के गण उस पेपर पर केसर-सिन्दूर से लिखित जवाब पुजारी जी के मार्फत भक्तों तक पहुंचा देते हैं.
मंदिर के पुजारी रामकिशन ने ने बताया कि श्रद्धालु हनुमान मंदिर में आकर हनुमान जी के सामने आंखें बंद करके सवाल को मन ही मन दोहराते हैं. इसके बाद पुजारी दोनों तरफ से खाली एक पेपर को सभी को दिखाकर प्रतिमा पर रखते हैं और थोङी देर बाद हनुमानजी के गण उस पेपर पर केसर-सिन्दूर से लिखित जवाब पुजारी जी के मार्फत भक्तों तक पहुंचा देते हैं.
भक्तों का हुजूम
इस मंदिर में पूरे हाड़ौती क्षेत्र से भक्त आते हैं. मंदिर में शनिवार और मंगलवार को भक्तों का जमावड़ा लगता है. मंदिर के पुजारी बताते हैं हनुमान जी शनिवार और मंगलवार को ही कागज में लिखकर जवाब देते हैं. बता दें कि बागेश्वर धाम और उसके महंत धीरेंद्र शास्त्री भी कुछ ऐसा ही करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री दावा करते हैं कि उन्हें ये खास शक्ति मिली है. जिसके जरिए वो भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं.
इस मंदिर में पूरे हाड़ौती क्षेत्र से भक्त आते हैं. मंदिर में शनिवार और मंगलवार को भक्तों का जमावड़ा लगता है. मंदिर के पुजारी बताते हैं हनुमान जी शनिवार और मंगलवार को ही कागज में लिखकर जवाब देते हैं. बता दें कि बागेश्वर धाम और उसके महंत धीरेंद्र शास्त्री भी कुछ ऐसा ही करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री दावा करते हैं कि उन्हें ये खास शक्ति मिली है. जिसके जरिए वो भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं.
About the Author
Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब... और पढ़ें
और पढ़ें