छठ पूजा के मद्देनजर पश्चिम मध्य रेलवे ने राजस्थान से गुजरने वाली 10 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए हैं
कोटा. दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे यात्रियों को घर आने जाने के लिये राहत देने में जुटा है. इसके तहत विभिन्न रेल मंडलों से लगातार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत रेलवे ने वडोदरा से ग्वालियर (Vadodara to Gwalior) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है. वडोदरा से ग्वालियर के बीच 23 अक्टूबर से शुरू की गई यह स्पेशल ट्रेन सर्विस आगामी 28 नवंबर तक संचालित होगी. इस ट्रेन का कोटा मंडल के कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी और बयाना स्टेशनों पर ठहराव किया जा रहा है ताकि राजस्थान के यात्री इस सेवा का पूरा फायदा उठा सकें.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के अनुसार गाड़ी संख्या 09177 वड़ोदरा से आगामी 27 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होकर शाम 4.50 बजे कोटा पहुंचेगी और यहां से 5 बजे प्रस्थान करेगी. उसके बाद यह ट्रेन सवाई माधोपुर से शाम 6.10 बजे, गंगापुरसिटी से 7.02 बजे, हिंडौन सिटी से 7.40 बजे और बयाना से रात 8.32 बजे प्रस्थान करके मध्य रात्रि 2.20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
ग्वालियर से प्रत्येक रविवार को चलेगी
वापसी में गाड़ी संख्या 09178 ग्वालियर से वड़ोदरा के लिये प्रत्येक रविवार को प्रातः 5.10 बजे प्रस्थान कर रही है. यह ट्रेन 10.17 बजे बयाना से, 10.42 बजे हिंडौन सिटी से, 11.25 बजे गंगापुरसिटी से और दोपहर 12.15 बजे सवाईमाधोपुर से रवाना होकर दोपहर 1.35 बजे कोटा पहुंच रही है. कोटा से यह दोपहर में 1.40 बजे प्रस्थान करके रविवार रात को ही 10.20 बजे वडोदरा पहुंच रही है.
इन स्टेशनों पर हो रहा है ट्रेन का ठहराव
वडोदरा से ग्वालियर के लिये चलाई जा रही इस स्पेशल ट्रेन का रास्ते में दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी, बयाना और आगरा कैंट स्टेशनों पर ठहराव कराया जा रहा है.
यह है इस ट्रेन का कोच कंपोजीशन
वडोदरा-ग्वालियर-वडोदरा के मध्य संचालित हो रही इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 कोच, शयनयान श्रेणी के 8 कोच, द्वितीय श्रेणी के 4 कोच और एसएलआर के 2 कोच तथा पैंट्री कार सहित कुल 20 कोच शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railway news, Kota News Update, New train, Rajasthan latest news