JEE-Advanced-2020 Results: कोटा ने फिर मारी बाजी, टॉप 10 में 2 स्टूडेंट शामिल

वैभव राज बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं.
JEE-Advanced -2020 Results: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के परीक्षा परिणाम में कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) एक बार फिर अपने श्रेष्ठता साबित करके दिखाई है.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: October 5, 2020, 2:22 PM IST
कोटा. जेईई-एडवांस्ड 2020 के परिणामों (JEE-Advanced-2020 Results) में कोटा ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता को साबित किया है. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 2 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में तथा टॉप 20 में 7 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है. इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 396 अंकों की हुई थी. इसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 198 -198 अंकों के थे. आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग (Counseling) 6 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 6 राउंड में होगी.
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम आईआईटी दिल्ली द्वारा आज जारी कर दिया गया. परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वैभव राज ने आल इंडिया रैंक तीसरी प्राप्त की है. वहीं आर.मुनिन्द्र राज ने रैंक चौथी रैंक प्राप्त की है. इनके साथ ही हर्ष शाह ने अखिल भारतीय स्तर पर 11वीं, लक्ष्य गुप्ता ने 12वीं, कनिष्का मित्तल ने 17वीं, सिंधुजा गुट्टा ने 18वीं और शिखर मूंदड़ा ने 20वीं रैंक प्राप्त की है. इनके अलावा जेईई-मेंस में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त करने वाले राजस्थान स्टेट टॉपर पार्थ द्विवेदी ने अखिल भारतीय स्तर पर 35वां स्थान प्राप्त किया है.
Rajasthan: जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों के चुनावों पर फिर मंडराये संशय के बादल, SC पहुंची गहलोत सरकार
इस वर्ष 1 लाख 51 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे
आईआईटी दिल्ली द्वारा 27 सितम्बर को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 222 शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में 1 लाख 51 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परिणामों में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड विद्यार्थी ही 23 आईआईटी की 12 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे. गत वर्ष आईआईटी की कुल 12463 सीटों के लिए 38705 विद्यार्थी एवं इससे पूर्व 2018 में आईआईटी की कुल 11279 सीटों के लिए 31988 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया था.
Rajasthan Panchayat elections: 80 फीसदी पार पहुंच रही पोलिंग, लेकिन बदइंतजामी पड़ सकती है सेहत पर भारी
इस वर्ष आरक्षण का कोटा बढ़ा
इस वर्ष आईआईटी ने बालिकाओं के लिए कोटा 17 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने एवं ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 4 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने से आईआईटी में सीटें बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसलिंग कॉल आ सकते हैं.
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम आईआईटी दिल्ली द्वारा आज जारी कर दिया गया. परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वैभव राज ने आल इंडिया रैंक तीसरी प्राप्त की है. वहीं आर.मुनिन्द्र राज ने रैंक चौथी रैंक प्राप्त की है. इनके साथ ही हर्ष शाह ने अखिल भारतीय स्तर पर 11वीं, लक्ष्य गुप्ता ने 12वीं, कनिष्का मित्तल ने 17वीं, सिंधुजा गुट्टा ने 18वीं और शिखर मूंदड़ा ने 20वीं रैंक प्राप्त की है. इनके अलावा जेईई-मेंस में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त करने वाले राजस्थान स्टेट टॉपर पार्थ द्विवेदी ने अखिल भारतीय स्तर पर 35वां स्थान प्राप्त किया है.
Rajasthan: जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों के चुनावों पर फिर मंडराये संशय के बादल, SC पहुंची गहलोत सरकार

आर.मुनिन्द्र राज ने चौथी रैंक प्राप्त की है.
आईआईटी दिल्ली द्वारा 27 सितम्बर को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 222 शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में 1 लाख 51 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परिणामों में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड विद्यार्थी ही 23 आईआईटी की 12 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे. गत वर्ष आईआईटी की कुल 12463 सीटों के लिए 38705 विद्यार्थी एवं इससे पूर्व 2018 में आईआईटी की कुल 11279 सीटों के लिए 31988 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया था.
Rajasthan Panchayat elections: 80 फीसदी पार पहुंच रही पोलिंग, लेकिन बदइंतजामी पड़ सकती है सेहत पर भारी
इस वर्ष आरक्षण का कोटा बढ़ा
इस वर्ष आईआईटी ने बालिकाओं के लिए कोटा 17 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने एवं ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 4 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने से आईआईटी में सीटें बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसलिंग कॉल आ सकते हैं.