होम /न्यूज /राजस्थान /Kota News : एक लाख दीपकों से जगमगाएगी किशोर सागर की पाल, यह रहेगा विशेष

Kota News : एक लाख दीपकों से जगमगाएगी किशोर सागर की पाल, यह रहेगा विशेष

नववर्ष पर 22 मार्च को शहर भर में प्रत्येक घर में पत्रक भेजकर नववर्ष की शुभकामना दी जाएगी. शहर के 51 चौराहों को सजाया ज ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शक्ति सिंह

कोटा. नववर्ष उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से नवसंवत्सर 2080 के स्वागत में शहर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नववर्ष की पूर्व संध्या पर किशोर तालाब की पाल स्थित बारादरी पर 21 मार्च को शाम 4 बजे से नववर्ष उत्सव समरसता मेला आयोजित किया जाएगा. जिसमें होने वाले विभिन्न आयोजन सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता की झलक प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा 1 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे.

संयोजक छगन माहुर ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. मेले में हरिहर बाबा की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी तथा बरखा जोशी के द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. मेले में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री के लिए लगाई जाने वाली स्टॉल पर साहित्य बिक्री, ऐतिहासिक और सनातन से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध होंगी. मेले में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं और महापुरुषों की झांकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

प्रचार प्रसार समिति संयोजक आशीष मेहता ने बताया कि मेले में आयोजित भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता में देशभर की सांस्कृतिक विरासत का प्रकटीकरण होगा. मेले में सेल्फी प्वाइंट, झूले और ऊंटगाड़ी समेत मनोरंजन के भी सभी साधन उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही देश के विविध क्षेत्रों में बनने वाले भारतीय व्यंजनों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. सनातन संस्कृति को प्रकट करते भव्य यज्ञ वेदी में आहुतियां दी जाएंगी. पौराणिक कलाओं के प्रदर्शन के दौरान भारतीय वैदिक कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन होगा.

नववर्ष पर 22 मार्च को शहर भर में प्रत्येक घर में पत्रक भेजकर नववर्ष की शुभकामना दी जाएगी. शहर के 51 चौराहों को सजाया जाएगा और राहगीरों को नीम और मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाएगा. शहर में सवा लाख घरों और और 500 मंदिरों पर पताकाएं बदली जाएंगी. इस दिन शहर भर के प्रमुख मंदिरों पर भव्य महाआरती का आयोजन होगा.

Tags: Kota news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें