होम /न्यूज /राजस्थान /Kota News: बजट में कोटा को मिला एयरपोर्ट, देश के बड़े शहरों से होगी सीधी कनेक्टिविटी

Kota News: बजट में कोटा को मिला एयरपोर्ट, देश के बड़े शहरों से होगी सीधी कनेक्टिविटी

Kota News: पंकज लड्ढा ने बताया कि इस बजट में सीनियर सिटीजन की 30 लाख की एफडी पर 8 परसेंट का ब्याज देने की घोषणा काफी अच ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शक्ति सिंह

कोटा. वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट कोटा के ​लिए कई सौगात लेकर आया है. इसमें सबसे खास है कोटा एयरपोर्ट का विस्तार. एयपोर्ट का विस्तार होने से कोटा अब देश के दूसरे बड़े शहरों से हवाई मार्ग से सीधा जुड़ सकेगा. वहीं नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा से कोटा में नीट की तैया​री करने वाले छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे. इधर, टैक्स में छूट की घोषणा से कोटा शहर के 20 हजार से अधिक नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी.

कोटो के लोगों ने बजट को बताया अच्छा
कोटा के जीएमए प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि बजट हमारी कल्पना से भी बढ़कर अच्छा रहा. कोटा की जरूरत थी एयरपोर्ट, जिसकी इस बजट में घोषणा हो गई. इस बजट में इनकम टैक्स हो या फिर डिजिटल इंडिया, एग्रीकल्चर स्टार्टअप, तथा एनजीओ सभी को इस बजट में जगह दी गई.

पंकज लड्ढा ने बताया कि इस बजट में सीनियर सिटीजन की 30 लाख की एफडी पर 8 परसेंट का ब्याज देने की घोषणा काफी अच्छी है. शेयर बाजार के लिए भी यह बजट काफी अच्छा है. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने बताया कि बजट बहुत बेहतर है. हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. बजट के केंद्र में युवा, महिला, बुजुर्ग, व्यापारी और अन्य सभी वर्ग रहे.नए एयरपोर्ट, रेलवे में बड़ा खर्च और ट्रांसपोर्ट इंफ्रा के लिए राशि निर्धारित की गई है, जो कि देश को गति देने का काम करेगी.

Tags: Airports, Budget 2023, FM Nirmala Sitharaman, Kota news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें