होम /न्यूज /राजस्थान /Kota News: OMG इस घर की छत पर इतना विशाल हवाई जहाज! जानिए कहां से आया

Kota News: OMG इस घर की छत पर इतना विशाल हवाई जहाज! जानिए कहां से आया

Airplane House: कोटा के आशुने अपने तिमंजिला मकान की छत पर हवाई जहाज का मॉडल बनवाया है. कोटा के सोगरिया इलाके में मौजूद ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शक्तिसिंह

कोटा. कहा जाता है कि अगर इनसान के पास धन दौलत की कमी न हो तो वह अपने हर शौक पूरी शिद्दत से पूरा करने की कोशिश करता है. फिर चाहे उसका शौक कितना भी अजीबोगरीब क्यों न हो. ऐसा ही शौक रखनेवाले कोटा के आशु हैं. इन्होंने अपने तिमंजिला मकान की छत पर हवाई जहाज का मॉडल बनवाया है. कोटा के सोगरिया इलाके में मौजूद यह हवाई जहाज वाला मकान 1 किलोमीटर दूर से ही नजर आ जाता है.

वैसे तो मकान की छत पर अलग-अलग डिजाइन बनाने का शौक रखनेवाले लोग पंजाब व हरियाणा में भी हैं. व अपने घर की छत पर ट्रैक्टर, जीप, कार, बैलगाड़ी, हवाई जहाज बनवाते हैं. लेकिन कोटा में भी धीरे-धीरे यह चलन शुरू हो गया है. कोटा के रहने वाले आशु ने अपने घर की छत पर एक बड़ा सा हवाई जहाज बनवा रखा है.

आशु ने बताया कि वह लैंडस्केप और इंटीरियर का काम करते हैं. इस तरीके के और भी मॉडल बनाते हैं. उनकी सोच थी कि वे अपने मकान पर एक अलग ही आकर्षण का केंद्र व यादगार चीज बनाएं ताकि लोगों को दूर से ही उनका घर दिखे. उन्होंने बताया कि इस तरीके का ट्रेंड राजस्थान में नहीं है. यह ट्रेंड पंजाब, हरियाणा, बिहार की तरफ ज्यादा है. इस तरीके का मॉडल बनाने के लिए ढाई से 3 लाख रुपए की कीमत अदा करनी पड़ती है.

आशु ने बताया कि इसे बनाने के लिए लोहे का स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है. उसके बाद सीमेंटेड फ्रेम अलग-अलग केमिकल द्वारा तैयार किया जाता है. ऐसे मॉडल लॉन्ग लाइफ चलते हैं. इनके घर की छत पर बने हवाई जहाज को देखने के लिए कई लोग आते भी हैं.

Tags: Kota news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें