छात्रसंघ चुनाव के दौरान कोटा में कॉमर्स कॉलेज के बाहर हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने
. लाठीचार्ज में कई छात्र नेताओं और छात्रों के चोटें आईं हैं. हंगामे के बाद पुलिस ने
को हिरासत में ले लिया है. मौके पर हुड़दंग की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस व आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया है.
कॉमर्स कॉलेज के बाहर शुक्रवार को सुबह छात्रसंघ चुनावों के लिए हो रहे मतदान के दौरान
के कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर बहस हो गई. यह बहस बाद में झगड़े में तब्दील हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को वहां से खदेड़ना शुरू किया. छात्रों पर जमकर हुए लाठीचार्ज से वहां
. लाठीचार्ज में कई छात्रों के चोटें लगी. बाद में पुलिस ने छात्र नेता पीयूष गालव को हिरासत में ले लिया. लाठीचार्ज के बाद छात्र वहां से भाग छूटे.
उल्लेखनीय है कि कॉमर्स कॉलेज में करीब 3600 मतदाता हैं. सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 1 बजे तक चलेगा. कॉमर्स कॉलेज में दोपहर 12.30 बजे तक करीब 43 फीसदी मतदान हो चुका था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 31, 2018, 13:09 IST