होम /न्यूज /राजस्थान /OMG : कोटा में अनियंत्रित कार का कहर, कई लोगों को मारी टक्कर, देखें लाइव वीडियो

OMG : कोटा में अनियंत्रित कार का कहर, कई लोगों को मारी टक्कर, देखें लाइव वीडियो

ड्राइवर ने गाड़ी कंट्रोल करने की काफी कोशिश भी की परंतु तेज गति होने के कारण गाड़ी कंट्रोल नहीं हो पाई और तेज गति से ड् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शक्ति सिंह


कोटा.
कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र में  तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. एक अनियंत्रित कार ने पहले सड़क किनारे खड़े 3-4 लोगों को जोरदार टक्कर मारी. फिर गाय के बछड़े को अपनी चपेट में लेते हुए उछाला और करीब 20 फीट तक गाय के बछड़े को घसीटते हुए एक पेड़ से टकराई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाय के बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसा वहां सामने की दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ.

दरअसल, बीती शाम कैथून में विभीषण मंदिर के आयोजन के तहत काफी भीड़ थी. शाम 5 से 6 के बीच एक कार कोटा की तरफ से बपावर की ओर जा रही थी. कार में दो जने सवार थे. मवासा रोड़ पर बीच बाजार में तेज गति से आ रही कार अचानक ही अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़े लोगो को अपनी चपेट में लेती हुई आगे निकल गई. ड्राइवर ने गाड़ी कंट्रोल करने की काफी कोशिश भी की परंतु तेज गति होने के कारण गाड़ी कंट्रोल नहीं हो पाई और तेज गति से ड्राइवर साइड पर घूम गई वहां गाय खड़ी थीं. कार ने गायों को भी अपनी चपेट में लिया. एक बछड़े को तो हवा में उछालते हुए 20 फीट तक घसीटते ले गया और पेड़ से टकराया बछड़े की मौत हो गई.

कैथून थाना से हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया तेज रफ्तार कार ने कुछ लोगों के टक्कर मारी थी. बालचंद ने इस सम्बंध में थाने में शिकायत दी है. जिसमें बताया कि वो अपनी पत्नी कमला बाई (55) के साथ विभीषण मंदिर में हुए आयोजन में गया था. उसकी पत्नी मुंगफली के ठेले के पास खड़ी थी. तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसके सिर, कमर, हाथ पैर व कोहनी पर चोट लगी. जिसे इलाज के लिए कोटा रैफर किया गया. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया अभी अन्य घायल लोगों ने शिकायत नहीं दी है.

Tags: Kota news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें