अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के सात दिवसीय प्रवास पर आए लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कोटा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड पीड़ितों के हाल चाल जाने और उनका हौंसला बढ़ाया. बिरला मंगलवार को कोटा पहुंचते ही सीधे न्यू मेडिकल कॉलेज गए. वहां वे पीपीई किट पहनकर सीधे कोविड मरीजों (Covid Patients) के बीच पहुंचे.
पीपीई किट पहने होने के कारण कई मरीज बिरला को पहचान नहीं पाये. लेकिन जब मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. विजय सरदाना ने उनका परिचय करवाया तो मरीज और तीमारदार चौंक गए. उन्होंने कहा कि इस समय जब उनके अपने संक्रमण के डर से आने से कतरा रहे हैं तो वे लोकसभा अध्यक्ष के यहां आने की उम्मीद ही नहीं कर सकते थे.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला तीन वार्डों में गए और कई मरीजों से बात की. बिरला ने कोरोना पीड़ितों से अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि और उनके ऑक्सीजन लेवल आदि की जानकारी ली. बिरला ने सभी कोरोना पीड़ितों से कहा कि वे हिम्मत बनाए रखें. डॉक्टर्स उनको अच्छा उपचार दे रहे हैं. वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से कहा कि किसी भी मदद की आवश्यकता होने पर कैम्प कार्यालय में संपर्क करें. उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी.
बिरला ने मेडिकल स्टाफ से भी बातचीत की और उनको जोखिम उठाकर किये जा रहे पुण्य के कार्य के लिये साधुवाद दिया. उन्होंने मेडिकल स्टाफ से कहा कि कोई भी बीमारी आए तो हमारी तैयारी मजबूत होनी चाहिए. उसके बाद बिरला ने सुपर स्पेशियेलिटी विंग में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर उपचार सुविधाओं की समीक्षा की.
बिरला ने कहा कि हमारी तैयारी इतनी व्यापक होनी चाहिए कि कितनी भी बड़ी बीमारी आ जाए कि हम उसको नियंत्रित कर सकें. इसके लिए आवश्यक है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीएचसी और पीएचसी स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाएं ताकि ग्रामीणों को वहीं समुचित उपचार मुहैया करवाया जा सके. इस दौरान रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 26, 2021, 08:00 IST