होम /न्यूज /राजस्थान /Ganesh Temple : राजस्थान के इस शहर में हैं AC वाले भगवान गणेश, स्थापना की है रोचक कहानी

Ganesh Temple : राजस्थान के इस शहर में हैं AC वाले भगवान गणेश, स्थापना की है रोचक कहानी

यह मंदिर कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र में स्थित है. एयर कंडीशन (A.C) वाले गणेश जी के मंदिर में गर्मियां शुरू होने से पहले ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-शक्ति सिंह

कोटा. वैसे तो देश के अलग—अलग हिस्सों में मंदिरों के अनूठे व अनोखे नाम आपने कई बार सुने व देखें होंगे. जैसे व्हिस्की देवी, उज्जैन, बुलेट बाबा मंदिर जोधपुर, वीज़ा मंदिर हैदराबाद, चायनीज़ काली मंदिर कोलकाता आदि. लेकिन, कोटा मेंं एक ऐसा गणेश मंदिर है, जिसका नाम इन नामों से भी काफी अनोखा है, यह मंदिर है कोटा एसी वाला गणेश मंदिर. यहां लोग भगवान को एसी वाले गणेशजी कहते हैं.

यह मंदिर कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र में स्थित है. एयर कंडीशन (A.C) वाले गणेश जी के मंदिर में गर्मियां शुरू होने से पहले गणेश जी के लिए एयर कंडीशन चालू कर दिए जाते हैं. इस वजह से ही इस मंदिर का नाम एसी वाला गणेश मंदिर पड़ गया.

मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह सिद्धिविनायक गणेश मंदिर 100 वर्षों से भी अधिक प्राचीन है, इस मंदिर को A.C वाले गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर की एक विशेषता यह भी है कि गणेश जी की प्रतिमा एक धोबड़े के पेड़ पर उभरी हुई थी. जिसके बाद विधि-विधान पूजा अर्चना पूर्वक क्षेत्रवासियों ने यहां गणेश जी का मंदिर बनाया गया और तभी से सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा. यहां गणेश जी की प्रतिमा के साथ साथ उस पेड़ की भी पूजा होती है, जहां गणेशजी की प्रतिमा उभरी हुई थी.

पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की खास मान्यता है कि धोबड़े का पेड़ जिस पर गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन होते हैं उस पेड़ पर श्रद्धालु अपनी मान्यताओं की पर्ची एक लच्छे में बाधते हैं. माना जाता है कि यहां लच्छा बांधने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है.

Tags: Kota news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें