रिपोर्ट: शक्ति सिंह
कोटा. नारियल खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है. लेकिन अक्सर इसके खोल को यूं ही फेंक दिया जाता है. नारियल के खोल के भी कई फायदे भी हैं.नारियल का इस्तेमाल कई घरों में काफी कॉमन होता है. ऐसे में कुछ लोग कुकिंग करते समय नारियल की अलग अलग डिश भी बनाते हैं तो कई लोग पूजा में नारियल भी चढ़ाते हैं. लेकिन, नारियल का इस्तेमाल करने के बाद लोग नारियल को फेंक देते हैं. नारियल के छिलकों को फेंकने के बजाय कुछ इनका खास तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है.
कोटा में लगे एक एग्जीबिशन में आए महाराष्ट्र के स्टार्टअप की डायरेक्टर हेमलता ने बताया कि नारियल के छिलकों से घर में सजाने के कई आइटम बनाए जा सकते हैं. ब्रश, झोपड़ी, घोड़ा, गणेश की मूर्ति, बतख आदि नारियल के छिलकों के रेशों से तैयार होते हैं. नारियल के खोल से कटोरी, प्लेट, गमला, मूर्तियां व अन्य आइटम घर पर सजाने के बना सकते हैं.
हेमलता ने बताया कि वे अपने स्टार्टअप के जरिए नारियल के छिलके से हैंडीक्राफ्ट, डोर मेट, मेटिंग सहित 200 तरह के प्रोडक्ट तैयार करते हैं. नारियल का खोल विशेष रूप से बरतन बनाने के लिए प्लास्टिक के लिए एक व्यावहारिक और टिकाऊ विकल्प है. इसे आसानी से विघटित भी किया जा सकता है.
स्टील और प्लास्टिक के बरतन के विपरीत, इसे आसानी से छोटे भागों में तोड़ा जा सकता है और मिट्टी में मिलाया जा सकता है. यह स्टार्टअप घर बैठी हुई महिलाओं को रॉ मैटेरियल प्रोवाइड कराते हैं और अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...