रिपोर्ट- शक्तिसिंह
कोटा. अभेड़ा बायलोजिकल पार्क में कोटा शहर वासियों और पर्यटको को शेरनी ‘सुहासिनी’ के साथ साथ बाघ बाघिन को भी एंक्लोजर में देख सकेंगे और साथ ही इन जोड़ो को एक साथ अठखेलियां करते भी देख सकेंगे. मेडिकल चेक अप के बाद बाघ नाहर व बाघिन महक को बायोलॉजिकल पार्क के एंक्लोजर एरिया में छोड़ा गया है. बाघ—बाघिन ने एंक्लोजर एरिया में आते ही अठखेलियां करना शुरू कर दिया. बाघ काफी देर तक पानी में जाकर बैठ गया. उन्हें देख पर्यटक भी खुशी से झूम उठे और तस्वीर को कैमरे में कैद करने लगे. इससे पहले 13 मार्च को शेरनी सुहासिनी को कोटा बायोलॉजिकल पार्क के एंक्लोजर एरिया में छोड़ा गया था.
सहायक वन संरक्षक राज बिहारी मित्तल ने बताया कि 1 मार्च को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बाघ बाघिन का जोड़ा कोटा शिफ्ट किया था. सीजेडए के नियमानुसार बाघ नाहर व बाघिन महक को21 दिन तक क्वॉरेंटाइन रखा गया था. वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विलासराव द्वारा निगरानी रखी गई. मेडिकल रिपोर्ट सही पाए जाने पर पाक के एंक्लोजर डिस्प्ले एरिया में पर्यटकों के लिए रिलीज किया.
बाघ नाहर की उम्र 16 साल 4 महीने है. बाघ नाहर का जन्म 20 अक्टूबर 2006 को भोपाल में हुआ था. 23 मार्च 2013 को इसे जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया था. करीब 10 साल से बाघ नाहर जयपुर पार्क में था. जबकि बाघिन महक 18 साल की है. महक का जन्म 28 अगस्त 2004 को हुआ था. महक पहले कोटा चिड़ियाघर में थी. लेकिन जोड़ीदार की मौत होने पर उसे 12 मार्च 2019 को जयपुर शिफ्ट किया गया था. 4 साल बाद बाघिन महक की कोटा में वापसी हुई थी. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क वन्यजीवों को देखने का समय सुबह साढ़े 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक रहेगा.
.
Tags: Kota news, Rajasthan news