पुलिस चौकी में पहली बार किया गया कन्या पूजन.
रिपोर्ट: शक्ति सिंह
कोटा. कोटा की जुल्मी पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने नवरात्रों के समापन पर नवमी पर कन्या भोज का आयोजन किया. इस दौरान 9 कन्याओं की पूजा की गई और उन्हें भोजन कराया गया. साथ ही कन्याओं को गिफ्ट भी दिए गए.
जानकारी के अनुसार, कोटा ग्रामीण पुलिस जिले के अंतर्गत आने वाले सुकेत थाना क्षेत्र के जुल्मी पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर शर्मा ने नौ दिन तक ड्यूटी पर रहते हुए अखंड नवरात्रि किए थे. उन्होंने बताया कि ड्यूटी होने कारण वे नवरात्रि में घर नहीं जा सके. लेकिन, उन्होंने नवरात्रि जरूर किए. नवरात्रि समापन पर उन्होंने कन्याओं को भोज कराने की सोची और इंचार्ज से परमिशन मांगी. इस पर इंचार्ज ने भी खुशी-खुशी अनुमति दे दी.
सभी पुलिसकर्मियों ने किया सहयोग
चौकी में कन्या भोज को लेकर सभी पुलिसकर्मियों ने सहयोग किया. पहले सुबह चौकी से नवरात्रि की जोत उठाई गई. इसके बाद कन्याओं के लिए भोजन तैयार कराया गया. सभी पुलिसवालों ने मिलकर कन्या पूजन और कन्याओं को खीर, पूड़ी व हलवा खिलाया. साथ ही सभी कन्याओं को पुस्तकें ओर पेंसिल भेंट की और सबको प्रसाद के साथ रुपए भी देकरचुनरी भी ओढ़ाई
.
Tags: Kota news, Latest hindi news, Rajasthan news