होम /न्यूज /राजस्थान /Desi Fridge: गर्मी शुरू होते ही 'देसी फ्रिज' से सजे बाजार, जानें कितने रेट पर मिल रहे जोधपुर और गुजरात के मटके

Desi Fridge: गर्मी शुरू होते ही 'देसी फ्रिज' से सजे बाजार, जानें कितने रेट पर मिल रहे जोधपुर और गुजरात के मटके

एक्सपर्ट बताते हैं कि मटके का पानी शरीर के पीएच लेवल को भी मेंटेन रखता है. मटके के पानी से मिनरल्स की कमी भी पूरी हो जा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शक्तिसिंह

कोटा. गर्मी की शुरुआत होते ही देसी फ्रिज के रूप में पहचाने जाने वाले मटकों की बिक्री कोटा में शुरू हो गई है. मार्केट में इस बार जोधपुर और गुजरात की मटकों की काफी डिमांड है. शहर के कई चौराहों पर स्थानीय और बाहर से आए व्यापारी ये मटके बेच रहे हैं. इन मटकों पर खास तरह की चित्रकारी भी की जाती है, जिससे ये मटके काफी आकर्षित लगते हैं.

कोटा के बाजारों में जोधपुर की बालू मिट्टी से बने मटके की अच्छी डिमांड देखी जा रही है. बालू मिट्टी से बने मटके के अंदर हल्के हल्के छेद होते हैं, जिससे पानी हल्का-हल्का बाहर आता रहता है और वह मटकी को गीला रखता है. इससे हवा के संपर्क में आने से मटके का पानी फ्रिज की तरह ठंडा रहता है.

 टेराकोटा मिट्टी से बने होते हैं गुजरात से लाए मटके

गुजरात से लाए मटके टेराकोटा मिट्टी से बने होते हैं. इसमें भी पानी ठंडा रहता है. काफी लोग गुजरात के मटके भी पसंद कर रहे हैं. हाड़ौती में फरवरी के बाद से ही गर्मी शुरू हो गई है. लोगों ने अपने घरों में पंखे शुरू कर दिए हैं. ऐसे में मटकों की बिक्री भी बढ़ गई है. गुजराती मटकों की कीमत 150 से स्टार्ट होकर 300 रुपए तक है. वहीं, जोधपुर के मटके ₹200 से 350 तक मार्केट में मिल रहे हैं.

 PH लेवल को मेंटेन रखता है मटके का पानी

एक्सपर्ट बताते हैं कि मटके का पानी शरीर के पीएच लेवल को भी मेंटेन रखता है. मटके के पानी से शरीर में मिनरल्स की कमी भी पूरी हो जाती है. गर्मी में फ्रिज से बेहतर मटके का पानी पीना माना जाता है. गर्मी के साथ-साथ तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Tags: Jodhpur News, Kota news, Latest hindi news, Rajasthan news, Summer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें