रिपोर्ट: शक्ति सिंह
कोटा. शहर के बजरंग नगर इलाके में रात के अंधेरे में एक सांड खुले पड़े नाले में गिर गया. नाले में करीब 4-5 फीट पानी था. अधिक अंधेरा होने की वजह से निगम की टीम रात में सांड को रेस्क्यू नहीं कर पाई. सांड पूरी रात भर नाले में फंसा रहा. सुबह नगर निगम की गोताखोरों की टीम ने रस्सियों के सहारे से सांड को बांध कर सकुशल बाहर निकाला.
नाले में मगरमच्छ होने का था अंदेशा
निगम अग्निशमन विभाग से जुड़े अमजद खान ने बताया कि बजरंग नगर इलाके में प्रगति स्कूल के पीछे वाले नाले में रात को एक सांड के गिरने की सूचना मिली थी. निगम गोताखोर मौके पर गए परंतु सांड नाले में आगे चला गया था. नाले में मगरमच्छ के होने का भी अंदेशा था.
रस्सियां बांधकर किया गया रेस्क्यू
बजरंग नगर इलाके में कई बार मगरमच्छ बाहर देखे जा चुके हैं. इस कारण अंधेरा होने की वजह से रात को टीम सांड को रेस्क्यू नहीं कर सकी. सुबह गोताखोरों की टीम फिर से मौके पर गई. नाले में करीब 4.5 फीट पानी था और नीचे दलदल भी थी जैसे ही गोताखोर नाले में उतरे उन्हें देखकर सांड आगे आगे भागने लगा. जैसे तैसे कर उसे रोटी दिखाकर वापस बुलाया फिर उसके शरीर को रस्सियों से बांधा. उसे ऊपर खींचने के लिए नाले में सीढ़ी लगाई ताकि वो चोटिल न हो. बमुश्किल गोताखोरों ने उसे खींचकर नाले से बाहर निकाला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news