होम /न्यूज /राजस्थान /Corona Vaccination News: कोटा के इन 2 गांवों ने रचा इतिहास, 100 फीसदी टीकाकरण करवाकर पेश की नजीर

Corona Vaccination News: कोटा के इन 2 गांवों ने रचा इतिहास, 100 फीसदी टीकाकरण करवाकर पेश की नजीर

ब्रिटेन ने कोरोना पाबंदी लाल सूची से सभी देशों को बाहर करने का निर्णय लिया. (सांकेतिक फोटो)

ब्रिटेन ने कोरोना पाबंदी लाल सूची से सभी देशों को बाहर करने का निर्णय लिया. (सांकेतिक फोटो)

Corona Vaccination in Koat: कोटा के इटावा ब्लॉक की तलाव पंचायत के भोपालगंज और शहनाहाली गांव के ग्रामीणों का सौ फीसदी वै ...अधिक पढ़ें

कोटा. कोटा जिले के दो गांवों के ग्रामीणों ने कोरोना से बचाव के लिये शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) करवाकर अनूठा उदाहरण (Unique example) पेश किया है. कोटा जिले के इटावा ब्लॉक की तलाव पंचायत के भोपालगंज और शहनाहाली गांव के सभी ग्रामीणों का सौ फीसदी वैक्सिनेशन हो गया. इन गांवों में सभी पात्र 560 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर इसकी अहमियत का एक नया संदेश (New message) दिया है. ये दोनों गांव जिले में पहले ऐसे गांव हैं जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है. इन गांवों के ग्रामीणों ने गांव में नहीं बल्कि गांव से चार से पांच किलोमीटर का सफर तय करके तलाव पंचायत मुख्यालय, खातोली और इटावा जाकर वैक्सीन लगवाई है.

यहां महिलाएं भी अपने घरेलू कार्य के बीच समय निकालकर वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह से केंद्र पर पहुंची. इटावा बीसीएमओ डॉ. यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान से जुड़कर वैक्सीनेशन अभियान को सफलता की दिल्ली तक ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

वैक्सीनेशन अभियान को जन जन तक पहुंचाएं
डॉ. यादवेंद्र शर्मा के अनुसार इटावा ब्लॉक में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 91 फीसदी, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 94 और 18 वर्ष से अधिक उम्र के 29 प्रतिशत लोगों का वेक्सिनेशन हो चुका है. तलाव पंचायत की सरपंच दमयंती नागर ने बताया की भोपालगंज व शहनाहाली दोनों गांव में 88 परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी 560 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग भंवरी बाई कहती हैं कि सभी गांव वालों को टीका लगवाने के लिए वह लगातार प्रेरित करती आई हैं. उन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा ली हैं. अब वे सबसे अपील कर रही हैं कि गांव के युवा जाकर वैक्सीनेशन अभियान को जन जन तक पहुंचाएं और इस महामारी से अपना बचाव करें.

जिले में पहली डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 9 लाख के पार हुआ
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के अब तक 11513 सेशन आयोजित हो चुके हैं. इनमें निर्धारित श्रेणियों के 913935 लाभार्थियो को वैक्सीन की पहली और 334455 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. जैसे-जैसे वैक्सीन की उपलब्धता हो रही है शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं.

Tags: Corona Alert, Corona vaccination, Kota News Update, Rajasthan latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें