Kota News: कोटा पुलिस ने चोरी और नकबजनी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. (Photo-News18)
कोटा. राजस्थान की कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले की जवाहरनगर थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की करीब सवा लाख रुपए की सिगरेट सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है. इन आरोपियों के खिलाफ पहले से 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. दोनों ने पूछताछ में 12 चोरी और नकबजन की वारदातें कबूल कर ली हैं.
बता दें, आरोपी मोहम्मद दिलावर उर्फ दिलदार उर्फ गोलू और असहर उर्फ आशु सगे भाई हैं. दोनों भीलों का मोहल्ला, अनंतपुरा में रहते हैं. इन्होंने अपने बड़े भाई से चोरी की वारदात को अंजाम देना सीखा. दिलदार के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 7 व असहर उर्फ आशु के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को तलवंडी इलाके में दो दुकानों में चोरी की शिकायत मिली थी. बदमाशों की तलाश में पुलिस ने टीम का गठन किया. पुलिस ने चोरी व लूट के मामलों में गहराई से जांच की. इसके बाद बदमाश दिलदार उर्फ दिलावर व असहर उर्फ आशु को हिरासत में ले लिया गया.
आरोपियों ने कबूल की वारदातें
कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वरदातें कबूल कर ली हैं. आरोपी ने बताया कि उन्हें उनके बड़े भाई अली ने चोरी करना सिखाया. नशा, महंगे शौक और अय्याशी के लिए दोनों चोरी करते थे. आरोपियों ने बताया कि किसी भी जगह चोरी करने से पहले वे तीन-चार दिन तक रैकी करते थे. उसके बाद किसी भी बहाने से अंदर जाकर पूरी जानकारी ले लेते थे. रैकी के बाद जैसे ही मौका मिलता रात के अंधेरे में घटना वाली जगह छुप जाते. रातभर चोरी के बाद सुबह की चहल-पहल में आम रोड से घर निकल जाते.
इस तरह करते थे चोरियां
आरोपियों ने बताया कि वे घटना के वक्त अकेले नहीं जाते थे. किसी न किसी को साथ ले जाते. इससे उनका काम आसान हो जाता था. इसके अलावा वे घटनास्थल के पास से ही ताला तोड़ने, दीवार तोड़ने के लिए सामान का इंतजाम करते थे. वारदात से पहले वे वहां लगे सीसीटीवी खराब कर देते थे. वारदात के वक्त दोनों आरोपी ऐसी ड्रेस पहनते थे, जिससे किसी को उन पर शक न हो. दोनों दुकानों से नकदी, महंगी सिगरेट, गुटखा चुराते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट