वीरचक्र विजेता कर्नल श्याम सिंह और उनकी पत्नी ने अपने सुसराल पक्ष के कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शहर एसपी को परिवाद देकर सुरक्षा की मांग की है. इस दंपति ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा है कि उनको सुसराल पक्ष के कुछ लोग उनके घर से बेदखल करना चाहते हैं. वे लोग उनको आए दिन जान से मारने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. यह दंपति सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहते है लेकिन वे लोग लगाने नहीं देते हैं.
इस पूरे मामले में भीमगंज मंडी थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेडा ने पुलिस का पक्ष रखते हुए कहा है कि कर्नल के परिवाद पर आरोपी पक्ष को पाबंद कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जहां कर्नल दंपति सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहते हैं वो जगह दूसरे पक्ष के हक में है. यह पूरा मामला कोर्ट में विचारधीन है. ऐसे में पुलिस कोर्ट की अनुमति के बिना इस मामले में हस्तक्षेप नहीं सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 11, 2019, 08:43 IST