रिपोर्ट : शक्ति सिंह
कोटा. आरा मशीन फैक्ट्री में लकड़ियों की कटिंग का काम चल रहा था. इस दौरान एक मजदूर ने लकड़ियों के बीच करीब छह फीट लंबे कोबरा सांप को फुंफकार मारते हुए देखा तो उसकी सिट्टी पिट्टी गुल हो गई. उसने फौरन बाकी मजदूरों को बताया. कोबरा के होने की खबर ऐसी चली कि सभी मजदूर देखते ही देखते काम छोड़कर फैक्ट्री से बाहर आ गए. गनीमत रही कि लकड़ियां उठाते समय किसी मजदूर को कोबरा ने डसा नहीं. बाद में इस कोबरा को कैसे रेस्क्यू किया गया, आप वीडियो में देख सकते हैं.
डरे सहमे मजदूरों ने सांप निकलने की जानकारी फैक्ट्री के सुपरवाइजर को दी. तब स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को फोन कर बुलाया गया. गोविंद ने थोड़ी ही देर में ब्लैक किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू किया. सांप पकड़ने के बाद फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों और कर्मचारियों में राहत की सांस ली और दोबारा काम शुरू हुआ. गोविंद ने बताया उन्होंने फॉरेस्ट अधिकारी सूचना देकर कोबरा को लाड़पुरा के जंगल में छोड़ दिया.
स्नेक कैचर का कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी नजदीक आती है, सांप बाहर आ जाते हैं. उन्होंने बताया 2 दिन पहले भी एक स्विफ्ट डिजायर कार के शॉकर पर एक कोबरा लिपटा हुआ मिला था. कार मालिक ने कार का गेट जैसे ही खोला उसे फुसकारी की आवाज महसूस हुई तभी देखा तो कोबरा उनकी कार में बैठा था. इसे भी गोविंद ने ही रेस्क्यू किया था.
गोविंद ने बताया कहीं कोई भी सांप दिखे तो उसे मारें नहीं बल्कि उन्हें फोन कर दें, वह तुरंत ही वहां पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर देंगे. उनका कहना है कि जब तक छेड़खानी न की जाए ये सांप किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. गोविंद को उनके मोबाइल नंबर 9602987347 पर कॉल कर आप सांपों के रेस्क्यू के लिए बुला सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cobra snake, Kota news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?