रिपोर्ट: शक्तिसिंह
कोटा. पहली बार हो रहे कोटा महोत्सव का शहर के लोग व स्टूडेंट जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. शहर के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में चल रहे महोत्सव का आगाज भरतपुर के बम रसिया ढोल, हाडौती के चकरी व सहरिया नृत्य बहरूपिया कला सहित अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ हुआ.
इस दौरान दादा-पोता ने हाथ पकड़कर दौड़ लगाई. स्टेडियम में ही साफा बांध प्रतियोगिता व रस्सा कस्सी में महिलाओं ने दमखम दिखाया. 50 मीटर की मटका दौड़ में सिर पर खाली मटका लेकर छात्राएं और महिलाएं भी दौड़ी. इसके साथ ही मूंछ प्रतियोगिता,एडवेंचर गतिविधियां (एयर बलून) भी आयोजित की गई.
चकरी नृत्य देखकर अभिभूत हुए लोग
चकरी नृत्य करने वाली टीम के महेंद्र ने बताया की चकरी नृत्य परंपरा काफी प्राचीन है. लेकिन, वक्त से साथ यह लुप्त होती जा रही है. वहीं शाहबाद आदिवासी क्षेत्र से आए सहरिया नृत्य लीडर हरिकेश सिंह ने बताया कि फागुन माह के समय सहरिया नृत्य किया जाता है. साफा प्रतियोगिता में विजेजा रहे कुलदीप ने बताया कि उनके परिवार के लोग पीढ़ियों से साफा बांधने का काम करते आ रहे हैं. दादा—पोता दौड़ में जीते अजीत पठान ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में उत्साह का संचार होता है.
आज हो रहे ये इवेंट
महोत्सव के तहत दूसरे दिन 4 फरवरी शनिवार को अभेड़ा बायोलोजिकल पार्क मेंसुबह 8 बजे नेचर वॉक हुई. वहीं दोपहर में एडवेंचर गतिविधियां, किशोर सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां, किशोर सागर पाल पर, आर्ट गैलेरी में फोटो प्रदर्शनी, पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन होगा.
आज शाम 6 बजे किशोर सागर तालाब की पाल पर चम्बल आरती होगी. रात साढ़े 7 बजे उम्मेद सिंह स्टेडियम में मेगा कल्चरल नाइट में पश्चिम क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर व राजस्थान के ख्यातनाम कलाकार सांस्कृतिक रगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे.
4 फरवरी को वाटर स्पोर्ट्स,फूड फेस्टिवल
महोत्सव के तहत दूसरे दिन 4 फरवरी शनिवार को अभेड़ा बायोलोजिकल पार्क में सुबह 8 बजे नेचर वॉक का आयोजन किया जाएगा. महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एडवेंचर गतिविधियां, किशोर सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां, किशोर सागर पाल पर, आर्ट गैलेरी में फोटो प्रदर्शनी,पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन होगा सुबह 10 से रात 8 बजे तक उम्मेद क्लब मैदान में फूड फेस्टिवल, शाम साढ़े 5 बजे सेवन वंडर्स पर कोटा डोरिया साड़ी फैशन शो होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news