सवाईमाधोपुर के बाल सम्प्रेषण गृह से बाल अपचारियों के मामले पर बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने सिरोही जिले के मांउट आबू के दौरे के दौरान कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
आयोग अध्यक्ष ने कहा कि बाल सम्पेषण गृह में आने वाले बच्चों को आत्मीयता की जरूरत होती है क्योंकि वे बच्चे पहले से ही परेशान होकर बाल सम्प्रेषण गृह पहुंचते हैं. ऐसे में एक अजीब सी गुलामी से बाहर आना चाहते हैं.
इसके लिए आयोग द्वारा आईपीएल की तर्ज पर किक्रेट सहित अन्य खेलों को बाल सम्प्रेषण गृह में उपयोग में लाकर बच्चों को तनाव से दूर करने की कोशिश की जाएगी, जिससे बाल सम्प्रेषण गृह में बच्चे अपने आप को गुलामी से मुक्त समझें.
उन्होंने कहा कि सवाईमाधोपुर से भागे बच्चों में 5 बच्चे तो 18 साल से अधिक आयु के हैं. ऐसे में उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह में नहीं रखा जा सकता और इस मामले पर जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के सम्प्रेषण गृहों की हालात सही नहीं उसे सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2016, 16:42 IST