होम /न्यूज /राजस्थान /Nagaur News : मारवाड़ नस्ल के घोड़ों का होगा कृत्रिम गर्भाधान, इस खासियत के कारण विश्व विख्यात है यह नस्ल

Nagaur News : मारवाड़ नस्ल के घोड़ों का होगा कृत्रिम गर्भाधान, इस खासियत के कारण विश्व विख्यात है यह नस्ल

X
मारवाड़ी

मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा

इन सब नस्लों में तेज मजबूत मारवाड़ी नस्ल के घोड़े माने जाते है. यह मजबूत कद काठी के होते है. इनकी पहचान इनके कानों से क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: कृष्ण कुमार
नागौर.
प्रदेश में मारवाड़ नस्ल के घोड़ों के गर्भाधान के लिए अब अश्व पालकों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.अब राज्य के विभिन्न जिलों में पशुपालन विभाग के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान की व्यवस्था की जाएगी. योजना के तहत फिलहाल प्रदेश के दस जिलों के पशु चिकित्सकों को बीकानेर के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र में मारवाड़ नस्ल के घोड़ों के कृत्रिम गर्भाधान का प्रशिक्षण दिया गया है. यह प्रशिक्षित चिकित्सक अपने-अपने जिलों में जाकर मारवाड़ नस्ल के घोड़ों के लिए कृत्रिम गर्भाधान कर सकेंगे.जिससे आने वाले समय में शीघ्र ही घोड़ियों का कृत्रिम गर्भाधान होगा.

क्या होता है कृत्रिम गर्भाधान 
डॉ. नरेन्द्र ने बताया कि घोड़ी के हीट समय में यानि कि पाले की अवस्था में घोड़ी को घोड़े के साथ क्रॉसनहीं करवाकर इंजेक्शन के माध्यम से घोड़ी के गर्भाधान में कृत्रिम रुपघोड़े के शुक्राणु को स्थापित किया जाएगा. घोड़ी का हिट पीरियड 3-9 दिन का होता है इस दौरान 48-72 घंटे के अंतराल में दो बार गर्भाधान में कृत्रिम रुप से शुक्राणु स्थापित किए जाएगे. यह केवल मारवाड़ी नस्ल के घोड़े के होंगे. शुक्राणु राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र द्वारा उपलब्ध करवाए जाएगें. दरअसल मारवाड़ी घोड़ो की मांग 2006 के बाद बढ़ी क्योंकि सन 2000तक घोड़ों के एक्सपोर्ट पर रोक थी. लेकिन सन 2006 बाद मारवाड़ी घोड़े विदेशो में एक्सपोर्ट किये जाने लगे.

जानिए मारवाड़ी घोड़ों की खासियत
पुराने समय में मारवाड़ी / कैवलरी नस्ल के घोड़े रखे जाते थे. इन घोड़ों में कई प्रकार की नस्ल होती है, जैसे मालणी, काठियावाड़ी और गुजराती समेत 200 से अधिक घोड़ों की नस्ल होती है. इन सब नस्लों में तेज मजबूत मारवाड़ी नस्ल के घोड़े माने जाते है. यह मजबूत कद काठी के होते है. इनकी पहचान इनके कानों से की जाती है. इनके कान का सबसे ऊपरी हिस्सा अंदर की ओर मुड़ा हुआ होता है. यह घोड़े वफदारी, बहादुरी और समझदारी के लिए विश्व विख्यात है. मारवाड़ी नस्ल के घोड़े मारवाड़, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और गुजरात के समीप क्षेत्रों में पाए जाते है.

Tags: Nagaur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें