रिपोर्ट-कृष्ण कुमार
नागौर. नागौर जिले की कृषि मंडी को राजस्थान की सबसे बड़ी मंडियो मे से एक माना जाता हैक्योंकि इस मंडी के फसलों की मांंग देश-विदेश में बनी रहती है.लेकिन इस मंडी में रबी की फसलों मेंसे केवल दो फसलों की सरकारी खरीद होगी. इस बात को जानकर हर कोई व्यक्ति या किसान दंग रह जाएगा. नागौर कृषि मंडी में सरसों व चना दो रबी की फसलों की एमएसपी यानि सरकारी समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद होगी. बाकी रबी फसलों की खरीद सरकारी समर्थन मूल्य पर नहीं होगी.
चना व सरसों की होगी समर्थन मूल्य पर खरीद –नागौर की कृषि मंडी में केवल दो फसलों की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद होने की खास वजह है. सरकार द्वारा 23 फसलों का चयन सरकारी समर्थन मूल्य खरीद की सूची जारी की गई हैं.मंडी सचिव रघुनाथ सिंवर ने बताया कि फिलहालचना व सरसों को शामिल किया गया हैक्योंकि यह दोनों फसलों को खाद्यान श्रेणी में रखा गया है. इस वजह से इन दो फसलों की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी. उन्होंने बताया कि बाकी फसलगेहूं की नागौर मंडी ज्यादा आवक नहीं होती है,इसलिए यहां पर खरीद केन्द्र नहीं रखा गया. वहीं बाकी फसलें जीरा, इसबगोल, पानमंथी, सौंफ व अन्य फसलों को केन्द्र सरकार द्वारा व्यापारिक फसलों में रखा गया हैं. इस कारण यहां पर खरीद नहीं होगी.
दोनों फसलों के यह रहेगें भाव –किसान के फसलों के भावों को लेकर हमेशा चिन्ता बनी रहती हैं. वही इस बार नागौर में दो फसलों को ही सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. वही चना का समर्थन मूल्य 5335 रुपएप्रति क्विंटल है,वही सरसों की बात करें तो 5450 रुपएप्रति क्विंटल है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन –किसान ई-मित्र या स्वयं अपने मोबाईल सेfood.rajasthan.gov.inपोर्टल शुरू किया गया. 20 मार्च से 31 मार्च सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. किसान को पोर्टल पर केंद्र चुनने का विकल्प मिलेगा. साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने पोर्टल अपडेट का काम शुरू किया है.ऑनलाइन पंजीयन के साथ जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए क्रय एजेंसी से तालमेल कर खरीद केंद्रों पर वेब कैमरे और वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
मंडी सचिव सिंवर का कहना हैकि हमारा लक्ष्य 25% फसलों को खरीदना है.यदि जब तक यह सरकारी खरीद फसल कालक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता,तब तक किसानों द्वारा फसल खरीदी जाएगी. इसके लिए आवदेन तिथि 31 मार्च से भी बढ़ सकती है.
.
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी
WTC Final में रोहित शर्मा 1 साथ बनाएंगे कई रिकॉर्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन, अकेले ही पलट देंगे मैच!