आग लगने से खेत में रखी ज्वार के पुले जलकर हुए राख

दमकल विभाग ने ग्रामीणों की सहायता से बुझाई आग.
नागौर जिले के दुकोसी गांव में शनिवार देर रात में एक खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की खबर से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गांव वालों ने तुरंत दकल विभाग को बुलाया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: October 29, 2017, 8:45 AM IST
नागौर जिले के दुकोसी गांव में शनिवार देर रात में एक खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की खबर से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गांव वालों ने तुरंत दकल विभाग को बुलाया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
घटना दुकोसी गाव में स्थित कब्रिस्तान के समीप स्थित उम्मेद खान दायमा के खेत में अचानक आग लग गई. खेत में लगी आग के कारण वहां रखे ज्वार के पुले जलकर राख हो गए. आग ने खेत में रखी इन ज्वार की पुलों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और खेत में रखी पुले जलकर राख हो गई.
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के क्रमचारियों ने ग्रामीणों की मदद से खेत मे लगी आग को बुझाया.
घटना की जानकारी मिलने पर दुकोसी गांव के सरपंच शहाबुद्दीन खां सहित अन्य गांव वाले मौके पर पहुंच गए और दमकल कर्मियों की मदद की. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खेत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणोें की जांच की जा रही है.
घटना दुकोसी गाव में स्थित कब्रिस्तान के समीप स्थित उम्मेद खान दायमा के खेत में अचानक आग लग गई. खेत में लगी आग के कारण वहां रखे ज्वार के पुले जलकर राख हो गए. आग ने खेत में रखी इन ज्वार की पुलों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और खेत में रखी पुले जलकर राख हो गई.
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के क्रमचारियों ने ग्रामीणों की मदद से खेत मे लगी आग को बुझाया.