रिपोर्ट – कृष्ण कुमार
नागौर. डेगाना के सांजु में सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने विधवा सहायक कर्मचारी की दो बेटियों की शादी में लाखों का मायरा भरा. यहां देशभक्ति गीतों के बीच महिला शिक्षकों ने मायरा गीत गाए और डीजे की धुन पर सांजु से आंतरौली कला पहुंचे. सांजु में स्थित सारडा राजकीय स्कूल के शिक्षकों की अनूठी पहल से ग्रामीण हैरान रहे गए. आपको बता दे की नागौर जिले में यह पहली बार हुआ हैं. जब शिक्षकों ने एक लाख ग्यारह हजार का मायरा अपने साथी के लिए भरा हो.
आपको बता दें कि नागौर जिले के डेगाना उपखण्ड के सांजु की सारडा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों की अनूठी पहल देखने को मिली हैं. यह अपनी ही स्कूल की सहायक कर्मचारी भगवती देवी की दो बेटियां सुमन कंवर और सोनू कंवर की शादी 26 जनवरी कों आयोजित की गई थी. इसमें स्कूल के शिक्षकों ने अनूठी मिशाल पेश करते हुए 111000 रुपये का नगद मायरा भरा. जो पूरे राजस्थान में अब चर्चा का विषय बना हुआ हैं.
देशभक्ति गीतों के बीच शिक्षिकाओं ने गाया मायरा गीत
26 जनवरी का दिन हर देशवासी के लिए खास होता है और इस दिन हर जगह देशभक्ति गीत गुंजायमान होता हैं और इसी खास दिन डेगाना तहसील के सांजु गांव की सारडा राजकीय स्कुल की शिक्षिकाओं ने स्कुल स्टाफ के सहायक कर्मचारी भगवती कंवर की बेटियों की शादी में मायरा लेकर पहुंचने से पहले वह वहा देशभक्ति गीत गाती हुई नजर आई.
दो बेटियों की शादी में भाई बनकर पहुंचे शिक्षक
सरकारी स्कूल में सफाई करने वाली विधवा सहायक कर्मचारी भगवती की दो बेटियां सुमन कंवर और सोनू कंवर की शादी में क्षेत्र के शिक्षक विधवा बहिन की बेटियों की शादी में भाई बनकर पहुंच गए. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. साथ ही प्रधानाचार्य मुन्नी लाल पंवार वी उप प्रधानाचार्य रघुनाथ राम बिन्दा की मेहनत से स्कूल के स्टाफ ने मिलकर विधवा बहन के लिए एक लाख इग्यार हजार रुपए का भायरा भर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
जम्मू-कश्मीर में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, जल्द होगा तैयार... एफिल टॉवर से भी लंबा, फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग...
वो फिल्म जिसका क्लाइमैक्स बदलते ही, सिनेमाघर में रो पड़े थे दर्शक, चमक गई थी अमिताभ बच्चन की किस्मत
विराट ने कभी नहीं मांगा 18 नंबर, पिता की मौत, टीम इंडिया में डेब्यू, कोहली छोड़ नहीं पाए इस नंबर का साथ