होम /न्यूज /राजस्थान /Nagaur News: बेमौसम बारिश से किसान मायूस, इसबगोल और जीरे की फसल को ज्यादा नुकसान

Nagaur News: बेमौसम बारिश से किसान मायूस, इसबगोल और जीरे की फसल को ज्यादा नुकसान

X
बारिश

बारिश की वजह से खराब हुई फसल.

कृषि अधिकार श्योपाल ने बताया कि यदि किसान भाई की फसल खराब हुई है और उसने फसल बीमा करवा कर रखा है तो उसे 72 घंटे के अंदर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- कृष्ण कुमार

नागौर. किसान को अन्नदाता कहा जाता हैं और उसे हमेशा अपनी फसलों को लेकर चिन्ता बनी रहती है. मौसम परिवर्तन के कारण किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है, क्योंकि नागौर जिले में बारिश के कारण रबी की तमाम फसलों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है. नागौर जिले में सर्वाधिक नुकसान जीरे और इसबगोल की फसल को हुआ है. नागौर जिले के किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

बारिश के कारण नागौर जिले के किसानों को भारी नुुकसान उठाना पड़ रहा हैं. नागौर के 65089 हैक्टयेर में नागौर के किसानों की फसल खराब हुई है. यह सभी आंकड़े नागौर के कृषि विभाग द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार हैं.

नागौर के किसानों की फसल खराबे की स्थिति
फसल का नामबुवाई कीखराब हुईप्रतिशत में
गेहूं609771202510-45%
सरसों13788213410-40%
चना7792877928——
तारामीर86647——
जीरा467911009040-70%
ईसबगोल641332333830-80%
मैथी727621015-40%
सौंफ12727100015-20%
यह आंकड़े नागौर जिले की रबी के फसलों के हैं, जो हैक्टयर के आधार पर लिखे गए हैं.

किसान इस नंबर पर करें कॉल

कृषि अधिकार श्योपाल ने बताया कि यदि किसान भाई की फसल खराब हुई है और उसने फसल बीमा करवा कर रखा है तो उसे 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करवानी होगी. इसके लिए टॉल फ्री नंबर 18001024088 पर संपर्क किया जा सकता है.

भदवासी गांव में फसलों का ज्यादा नुकसान

नागौर के किसानों को बारिश होने की वजह से फसलों के उत्पादन को लेकर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. नागौर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान इसबगोल और जीरे की फसलों को हुआ है. वहीं नागौर से सबसे कम नुकसान तारामीरा की फसल में हुआ है. नागौर में ओलावृष्टि के कारण भदवासी गांव में फसलों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं नागौर के रायधनु गांव सरसों की फसल का नुकसान ज्यादा हुआ है.

Tags: Latest hindi news, Nagaur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें