रिपोर्ट : कृष्ण कुमार
नागौर. खीवसर का दुर्ग बेहद खास है, क्योंकि इतिहास दृष्टि से भी यह महत्त्वपूर्ण था. लेकिन 1979 में हेरिटेज होटल में इस किले को बदल दिया गया, इसलिए अब यह किला फाइव स्टार होटल के रूप में जाना जाने लगा है. इस किले की खासियत है कि आज तक इस दुर्ग को कोई भी जीत नही पाया है. यह नागौर से 42 किलोमीटर की दूरी पर खीवसर तहसील में है.
मैनेजर नवीन चौपड़ा ने बताया कि खीवसर दुर्ग नाम से मशहूर किले का निर्माण 1523 में हुआ. इसका निर्माण राव जोधा की 8वीं संतान राव कर्मसिंह ने करवाया. उस समय इस दुर्ग को वॉर फोर्ट यानी छावनी के रूप में जाना जाता था. लेकिन आज इस किले को हैरिटेज होटल में बदलने के बाद भी इस किले दीवारे 500 वर्ष पुरानी हैं.
राजस्थान का क्षेत्र का किला रेत के धोरों के बीच 11 एकड़ में फैला हुआ है. यह किला रेगिस्तान में हरे-भरे बगीचों से बना हुआ दुर्लभ किला है. यहां मेहमानों के स्वागत लिए 50 से अधिक किस्मों के पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जो इस किले के आकर्षण व सुंदरता को बढ़ाते हैं. लंबी गलियों के साथ अस्तबल व राजसी टॉवर हैं. बलुआ पत्थर पर अद्भुत नकाशी की गई है. यहां पर किले की सुदंरता बढ़ाने के लिए राजा महाराजाओं व अंग्रेजों की दुर्लभ गाड़ियां खड़ी हैं.
1979 में राव जोधा के वंशज गजेन्द्र सिंह जी ने इस किले को हैरिटेज होटल में बदल दिया. यह होटल वर्तमान समय में फाइव स्टार होटलों में शामिल किया जाता है. इस होटल की खास बात है कि यहां मेहमानों के मनोरंजन के लिए डेजर्ट विलेज बना हुआ है. इस होटल की बुकिंग केवल वेडिंग, एनिवर्सरी या बर्थडे पार्टियों के लिए होती है. मेहमानों के रहने के लिए इसे ऑनलाइन बुक किया जाता है.
होटल के मैनेजर नवीन चोपड़ा ने बताया कि इस होटल में 71 कमरे व स्वीमिंग पुल हैं. यहां के कमरे लग्जीरियस हैं, मनोरंजन ग्राउड है और आकर्षण के लिए डेजर्ट का निर्माण किया गया है. यह होटल केवल बुकिंग पर ही मिलती है. ज्यादा जानकारी के लिए होटल की वेबसाइट www.khimsarfort.com पर जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heritage, Nagaur News, Rajasthan news