होम /न्यूज /राजस्थान /Nagaur News: नागौर की लेडी ड्रग माफिया पर पुलिस का शिकंजा, नशीले MD के साथ हुई गिरफ्तार

Nagaur News: नागौर की लेडी ड्रग माफिया पर पुलिस का शिकंजा, नशीले MD के साथ हुई गिरफ्तार

X
पुलिस

पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई लेडी डॉन कमली। 

Nagaur News: सोशल मीडिया पर यह युवती लेडी डॉन के नाम से चर्चित है. हनी ट्रैप के मामले में इसकी गिरफ्तारी होने के बाद यह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: महेंद्र बिश्नोई

नागौर. राजस्थान के नागौर शहर में नशे पर रोकथाम लगाने के लिए एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली पुलिस ने एक लेडी डॉन कमली उर्फ कमला चौधरी को गिरफ्तार कर 14.73 ग्राम एमडी जप्त की है. एसपी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पिछले दिनों एक तस्कर प्रेम विश्नोई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद यह पता चला कि लेडी डॉन कमली उर्फ कमला चौधरी भी एमडी बेचती है. इसके बाद से ही कमली पर लगातार पुलिस की नजर थी और आज यह लेडी डॉन पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. पुलिस ने एमडी के साथ इसे गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गैंग में शामिल अन्य लोगों को लेकर भी पुलिस से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा
कोतवाली पुलिस ने गत 16 मार्च को 92 ग्राम एमडी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया था. आरोपी युवक प्रेम व शिवनारायण से पूछताछ में कमली का नाम भी सामने आया. अब कमली को गिरफ्तार किया है तो इसके पास 14.73 ग्राम एमडी मिली है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि कई और तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं और बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है.

लेडी डॉन के नाम से चर्चित
सोशल मीडिया पर यह युवती लेडी डॉन के नाम से चर्चित है. हनी ट्रैप के मामले में इसकी गिरफ्तारी होने के बाद यह चर्चा में आई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर गाली गलौज करने, हथियार लहराने को लेकर भी इसके खिलाफ कार्रवाई हुई थी और गिरफ्तार किया था. अब यह तीसरी बार पुलिस के हत्थे चढ़ी है, जब उसके पास एमडी बरामद की गई है.

Tags: Drugs mafia, Nagaur News, Rajasthan police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें