राजस्थान में पिछले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत यानी सभी 25 सीटें जीतने वाली बीजेपी और विधानसभा चुनाव में तख्तापलट कर सत्ता में आई कांग्रेस दोनों के लिए एक बार फिर हनुमान बेनीवाल और उसकी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(
) परेशानी का सबब बन सकती है. बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी
और कांग्रेस को चुनाैती देने का ऐलान कर दिया है और सभी 25 सीटों पर टक्कर देने का दावा किया है. पिछले साल विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर बेनीवाल और उसकी पार्टी बीजेपी और
को पटखनी दे चुकी है और अब लोकसभा चुनाव में भी दोनों ही पार्टियों के नेताओं की धड़कनें बढ़ा रखी हैं.
प्रदेश में चौथे और पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बेनीवाल ने कहा है कि वे सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. बेनीवाल ने बतया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर अन्य दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेगी. इसके लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और माकपा CPI(M) से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है.
राजस्थान विधानसभा 2018 में आरएलटीपी ने कुल तीन सीटें हासिल की हैं. बेनीवाल ने 20 सीटें जीतने का दावा किया था, हालांकि 54 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा लेकिन केवल 20 दिन में आठ लाख से भी ज्यादा वोट हासिल करने वाली बेनीवाल की पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के वोट बैंक को जबरदस्त तरीके से तोड़ने का काम किया. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी बेनीवाल दोनों प्रमुख पार्टियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बीए, एलएलबी, Dip. in Co.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 20, 2019, 11:46 IST