रिपोर्ट:कृष्ण कुमार
नागौर. वर्तमान समय में शहर की सुुन्दरता व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. वहीं नागौर शहर की बात करें तो पर्यटन की दृष्टि से नागौर शहर में अहिच्छत्रपुर किला और बाबा रामदेव पशु मेला देखने के लिए सर्वाधिक स्थानीय और विदेशी पर्यटक आते हैं. अब इसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नागौर शहर के निकट गोगेलाव में लवकुश वाटिका विकसित होगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सरकार से 2 करोड़ रुपए का बजट जारी हाेने के बाद अब यहां पर ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही शहर के लोगों के लिए यह एक बड़ा पर्यटन स्थल भी बनेगा. जिसका काम भी शुरु हो चुका है,जल्द ही ये काम पूरा कर लिया जाएगा. उप वन संरक्षक ज्ञानचंद ने बताया कि लवकुश वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे.
मुख्य रूप से इसमें एक नेचुरल तालाब बनाया है, ईको ट्रैक बनाया है, जहां लोग घूम सकेंगे. राशि वाटिका, नक्षत्र वाटिका साथ ही पंचवटी की तर्ज पर प्लांटिंग होगी. वहीं विभिन्न तरह के पेड़ यहां लगाएं जाएगें. वहीं इसमें बाल वाटिका बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया है. उम्मीद है कि इसी साल ये तैयार हो जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर के लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी एक बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा.
2022-23 बजट में हुई घोषणा
साल 2022-23 बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में 2 करोड़ रुपए की लागत से लवकुश वाटिका विकसित करने की घोषणा की थी. इसी के तहत नागौर के गोगेलाव क्षेत्र को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां पर पक्षियों के दाना-पानी से लेकर ग्रासलैंड विकसित की जाएगी, ताकि पक्षी लंबे समय तक यहां प्रवास कर सके.
पक्षियों का बढ़ेगा संरक्षण
लवकुश वाटिका में अधिकतर स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि पक्षी इन पौधों से अपना भोजन ग्रहण कर सकेंगे. इनके संरक्षण के बाद यहां पर पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की संख्या भी बढ़ेगी. लवकुश वाटिका के लिए ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है.लव कुश वाटिका में हर तरह के पेड़ – पौधे लगाए जाएगें.
लव कुश वाटिका में यहवन होंगे खास
इसके अलावा लवकुश वाटिका में बाल वाटिका, राशि वन, नक्षत्र वन, पंचवटी औरवाच टॉवर नेचुरल तालाब, अमृता देवी वन, बड़ वृक्ष वन, पीपल वन इत्यादि बनाए जाएंगें वही इसी वाटिका की सुन्दरता बढ़ाने के लिए अरावली हिल्स बनाई जाएगी .जिससे शहरवासियों औरपर्यटकों को पहाड़िया देखने को मिलेगी.
.
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
PHOTOS: खतरनाक रूप में बदला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’, मानसून पर डालेगा असर, वैज्ञानिकों ने ये कहा
Satyaprem Ki Katha Cast Fees: कियारा-कार्तिक पर लगा 29 करोड़ का दांव! गजराज राव-सुप्रिया पाठक भी नहीं हैं पीछे
Box Office पर फिसड्डी साबित हुए ये 6 स्टारकिड्स, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, 1 की तो सारी फिल्में रही FLOP