कृष्ण कुमार
नागौर: मकराना का सफेद संगमरमर अपनी पहचान विश्व में अलग रखता हैं. क्योंकि इस मार्बल की चमक अन्य मार्बल की तुलना में अलग होती हैं. यू तों मार्बल भवन व घरों को बनाने में किया जाता है लेकिन सफेद संगमरमर से अलग-अलग प्रकार की मूर्तियां वह साज सजावट का सामान बनाया जाता हैं.
जानिए क्यों है विशेष
मकराना की सफेद मूर्तियों इसलिए विशेष हैं क्योंकि यह केवल मकराना में ही बनती हैं. साथ ही इस पत्थर की क्वालिटी बाकी अन्य मार्बलों की तुलना में अलग होती हैं. मार्बल व्यापारी शिवरामजी ने बताया कि इस पत्थर में लचक होती है जिसें आसानी से किसी भी रूप मे ढाला जा सकता हैं.जिस कारण सें मूर्ति या अन्य वस्तुऐ बनानें में आसानी होती हैं.
अलग – अलग राशि पर बनती है मूर्तियां
मकराना में अलग – अलग प्रकार के मार्बल निकलता हैं मुख्यत: चार प्रकार का निकलता हैं.इसलिए पत्थर की क्वालिटी के अनुसार मूर्ति की राशि तय होती हैं. सबसे ज्यादा मंहगी मूर्ति सफेद मार्बल की होती हैं क्योंकि यह सबसे मार्बल की क्वालिटीं होती हैं. वही सबसें सस्ती मुर्ति हल्का गुलाबी मार्बल की होती है.
अलग -अलग प्रकार की बनायी जाती है सामग्री
मार्बल व्यापारी शिवराम जी ने बताया कि मार्बल की मूर्ति बनाने का अलावा यहां पर घरों के लिए झरोखे पिलर मंदिर के लिए गोल गुंबद साथ ही छोटे-छोटे मंदिर घरों में साज सजावट के लिए गमले छोटे छोटे हाथी घोड़े साथी मार्बल की घड़ियां बनाई जाती है.
विदेशों मे प्रसिद्ध है मूर्तियां
नागौर के मकराना मैं बनी सफेद संगमरमर की मूर्तियां देशभर में नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं. यही मकराना से मूर्तियों का एक्सपोर्ट विदेशों में भी किया जाता है यहां से दुबई ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड समेत कई बड़े देशों में मूर्तियां व मार्बल के बनाएंगे वस्तुएं विदेशों में भी भेजी जाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news