नागौर. राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. जिले के बड़ायली गांव में आसमान से जमीन पर आग का गोला गिरता देखा गया है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. अगर सीसीटीवी में यह घटना कैद नहीं होती तो किसी को इस बात पर यकीन नहीं होता. आसमान से अचानक एक आग का गोला गिरता दिखाई दिया, साथ ही तेज रोशनी और धमाका भी हुआ. इसे लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि यह खगोलीय घटना हो सकती है. इस घटना में जमीन पर आग का गोला गिरता दिखा है, इसे उल्का पिंड या टूटता तारा कहते हैं.
माना जाता है कि ज्यादातर जमीन पर पहुंचने से पहले ही हवा में ही उल्का पिंड या टूटता तारा जलकर नष्ट हो जाते हैं. पहली बार लोगों ने इन्हें जमीन से टकराते हुए देखा. एक्सपर्ट इसे बड़ी खगोलीय घटना मान रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
नागौर जिले में पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली है जो सीसीटीवी में कैद हो गई. यह चौंकाने वाली घटना नागौर जिले के बड़ायली गांव में हुई. मामले की पुष्टि गांव के एक होटल संचालक उम्मेद सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि वो रोज सुबह होटल आकर सीसीटीवी चेक करते हैं, कल भी उन्होंने ऐसा किया तो देखा कि रात में एक बजकर 37 मिनट पर एक आग का गोला होटल के सामने एक खेत में गिरता है, जिसकी चमक तेज थी.
राजस्थान के नागौर के एक गांव में आसमान से गिरा आग का गोला, धमाके के साथ दिखी तेज रोशनी, होटल की सीसीटीवी में कैद हुई घटना pic.twitter.com/xzRX5DKBBm
— chaturesh tiwari (@ChatureshMedia) January 5, 2022
ये भी पढ़ें: PHOTOS: जंगल के बीच सांप की तरह गुजरती है ट्रेन, हिल स्टेशन से कम नहीं यहां की खूबसूरती
दो दिन पहले देर रात हुई यह पूरी खगोलीय घटना खेत के सामने बने एक होटल के CCTV में कैद हुई. वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में पहले तेज रोशनी होती है. इसके बाद तेज धमाके के साथ जलते गोले जमीन पर गिर जाते हैं. यह उल्का पिंड हो सकता है, जो जलता हुआ एक खेत में जा गिरा. हालांकि, यहां के लोगों ने बताया कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है, न ही मौके पर इसके निशान मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news