गैंगरेप मामले में कार्रवाई के लिए सांसद दीया कुमारी ने DSP की लगाई क्लास
बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने गैंगरेप के एक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर डेगाना डीएसपी से बात की और उनसे ठोस कार्रवाई करने को कहा. इस मामले में पुलिस ने अभी तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, शेष फरार हैं.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: June 10, 2019, 5:39 PM IST
राजसमंद से नवनिर्वाचित सांसद दीया कुमारी अपने निर्वाचन क्षेत्र के मेड़तासिटी के दौरे पर रहीं. मेड़ता में दीया कुमारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया और सांसद बनने पर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. डेगाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गैंगरेप के एक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर दीया कुमारी को अपनी पीड़ा बताई. जिसके बाद सांसद ने डेगाना डीएसपी से बात कर इस बारे में ठोस कार्रवाई के लिए कहा.
गैंगरेप के इस मामले में पुलिस ने अभी तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, शेष फरार हैं.
महिला अपराधों को लेकर मीडिया से बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को परेशानी होने पर वो मदद के लिए तैयार रहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला अपराध पर रोक लगाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे. हमें भी महिलाओं की मदद के लिए आगे आना चाहिए, ताकि उनके साथ न्याय हो.
इससे पहले दीया कुमारी ने मेड़ता सिटी पहुंचने पर सबसे पहले चारभुजा नाथ और मीरा मंदिर के दर्शन किए.ये भी पढ़ें-
गैंगरेप के इस मामले में पुलिस ने अभी तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, शेष फरार हैं.
महिला अपराधों को लेकर मीडिया से बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को परेशानी होने पर वो मदद के लिए तैयार रहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला अपराध पर रोक लगाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे. हमें भी महिलाओं की मदद के लिए आगे आना चाहिए, ताकि उनके साथ न्याय हो.
इससे पहले दीया कुमारी ने मेड़ता सिटी पहुंचने पर सबसे पहले चारभुजा नाथ और मीरा मंदिर के दर्शन किए.ये भी पढ़ें-