नागौर. राजस्थान के नागौर (Nagaur) में तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क पर पलट गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. यह दुर्घटना कुचामन सिटी शहर के मेगा हाईवे राणासर के पास हुई. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरूष हैं. यह सभी लोग चूरू (Churu) जिले के राजलदेसर गांव के रहने वाले थे. यह सभी चूरू से अजमेर जा रहे थे.
घायल तीन लोगों में एक छोटी बच्ची भी शामिल है. घायलों को कुचामन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने कुचामन पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी वाहन में पांचों शव को कुचामन के राजकीय अस्पताल लाया गया.
कुचामन के निकट बड़ा सड़क हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद राजकीय अस्पताल को अलर्ट किया गया है. जैसे ही घायलों को अस्पताल लाया गया उनका फौरन ईलाज शुरू किया गया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘नागौर के कुचामन शहर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.’
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Car accident, Nagaur News, Road accident, Truck car accident
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं