होम /न्यूज /राजस्थान /Nagaur News : अब नागौर में भी लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल से कर सकेंगे आपरेट, जानिए कैसे

Nagaur News : अब नागौर में भी लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल से कर सकेंगे आपरेट, जानिए कैसे

वर्तमान समय को  टैक्नोलॉजी का दौर भी कहा जाता हैं. वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के माध्यम से कई कार्य संपन्न होते हैं.  ट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट— कृष्ण कुमार

नागौर. अब आपके घर, दुकान और ऑफिस में पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर से बिजली सप्लाई होगी. आरडीएसएस योजना के तहत जिले में 5.22 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे. 3 माह बाद से 4 साल में सभी पुराने मीटर बदल दिए जाएंगे.

ये स्मार्ट मीटर मोबाइल एप से ऑपरेट होंगे और 24 घंटे में 96 बार डाटा अपडेट करेगा. यानि उपभोक्ता एप से हर घंटे बिजली खर्च की रीडिंग देख सकेगा. यदि घर ऑफिस, व दुकान पर अगर बिजली उपकरण चालू रह जाता हैं तो एप से स्मार्ट मीटर से बिजली सप्लाई कभी भी बिजली का सप्लाई बंद चालू कर सकते हैं.

क्या है स्मार्ट मीटर की खासियत

आपके घर, ऑफिस, दुकान मे बेवजह खर्च होने वाली बिजली को स्मार्ट मीटर के माध्यम सें बेफिजूल बिजली खर्च को रोका जा सकता हैं. इस स्मार्ट मीटर की चार खासियत हैं.

1- हर घंटे मोबाइल में चार बार अपडेट होगी खपत— स्मार्ट मीटर लगने के बाद घर, दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री के पंखे, ट्यूबलाईट, एसी, कूलर व अन्य उपकरण बंद करना भूल गए हैं तो आपके मोबाईल पर अलर्ट आएगा. आप चाहें तो एप के जरिए मोबाईल से ही बिजली सप्लाई बंद या चालू कर सकते हैं.

2 – अधिक खपत पर स्वत: कट होगी बिजली— तेपेन्द्र ने बताया कि कोई उपभोक्ता स्वीकृत लोड से अधिक बिजली खपत करना चाहेगा तो स्मार्ट मीटर स्वत: ही बिजली सप्लाई को रोक देगा साथ ही 5-6 महीने का 10000 से अधिक बिल बकाया हैं तो उनका बिजली कनेक्शन ऑटोमेटिक कट हो जाएगा.

3- पोस्टपेड या प्रीपेड में बदल सकेगे बिजली सप्लाई—स्मार्ट मीटर से कोई भी उपभेक्ता मोबाईल एप से मीटर से बिजली चाहे तो पोस्टपेड में बदल सकते हैं यानी रीडिंग पर निगम बिल भेजेगा. चाहे तो प्रीपेड में बदल सकेगे यानि कि रिचार्ज करने के बाद ही बिजली खर्च कर सकेंगे.

4- गलत और मनमाने रीडिंग रुकेगी—रीडिंग में गड़बड़ी की समस्या से उपभोक्ता को राहत दिलाने यानी सर्वे जिले में स्मार्ट मीटर लगने के बाद गलत रीडिंग मीटर तेज चलने टेंपरिंग शिकायतें खत्म होगी.

नागौर टीए तेपेन्द्र बुड़िया ने बताया कि इस स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी यदि कोई स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी करता है तो उस पर तुरंत रूप से कार्रवाई होगी और बिजली का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा.

जल्द आएगा एप

जहां अभी स्मार्ट मीटर लगे हैं या 3 महीने बाद लगने वाले हैं उन उपभोक्ता द्वारा ऑपरेट करने जल्दी एप जारी होगा. एप में मीटर व सीम नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कुछ प्रक्रिया संपन्न करने के बाद मीटर ऑनलाइन मोबाइल एप से जुड़ेगा .अब तक नागौर में प्रथम चरण में कुचामन परबतसर ,नावां ,मकराना में 20000 स्मार्ट मीटर ट्रायल के तौर पर लग चुके हैं.

Tags: Nagaur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें