होम /न्यूज /राजस्थान /Nagaur News: अध्ययन छोड़ अध्यात्म की राह पर बढ़ीं निशा, अपनाएंगी संयम का मार्ग

Nagaur News: अध्ययन छोड़ अध्यात्म की राह पर बढ़ीं निशा, अपनाएंगी संयम का मार्ग

उच्च शिक्षा में डिग्रियां लेने के बाद नागौर की एक बेटी अब अध्यात्म की राह पर बढ़ चली है. सांसारिक जीवन को छोड़कर उसने साध ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: कृष्ण कुमार

नागौर: बीकॉम, एलएलबी करने के बाद एक पच्चीस वर्षीय युवती ने अध्यात्म को चुन लिया है. शहर के कमल कोठारी की बेटी निशा ने सांसारिक जीवन को छोड़कर कर अब संयम के पथ पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है. निशा को बचपन से ही धार्मिक कार्यों में रुचि रही है. खास बात यह कि उनके इस फैसले में परिवार का भी पूरा समर्थन है.

नागौर के व्यापारी कमल किशोर की बेटी निशा ने मुमुक्ष बनने का फैसला किया है. निशा ने बताया कि उन्होंने बीकॉम व एलएलबी की पढ़ाई की है. गुरु से मुलाकात होने पर उन्होंने संसार रूपी माया को छोड़कर साध्वी बनने का निर्णय लिया. बताया कि वर्ष 2018 में जब वह विजयनगर आचार्य भगवन देव के सान्निध्य में गई थीं, तब उन्होंने गुरुदेव के प्रवचन सुने थे. तभी मन में वैराग्य के भाव उत्पन्न हुए थे.

दीक्षा लेंगी निशा
निशा कोठारी ने बताया कि वह गुरुदेव के सानिध्य में जाने के लिए 22 फरवरी 2023 को विजयनगर में मुमुक्षु बनेंगी. आचार्य प्रवर विजयराज के सान्निध्य में निशा दीक्षा ग्रहण करेंगी. उसके बाद निशा कोठारी अध्यात्मिक राह पर आगे बढ़ जाएंगी.

Tags: Nagaur News, Rajasthan news, Spirituality

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें