होम /न्यूज /राजस्थान /Nagaur: रामनवमी पर भगवान राम-सीता ने हाथी पर बैठ कर किया शहर का भ्रमण! देखें Video

Nagaur: रामनवमी पर भगवान राम-सीता ने हाथी पर बैठ कर किया शहर का भ्रमण! देखें Video

X
रामनवमी

रामनवमी के अवसर पर भक्तों का तांता

यात्रा में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया. कलाकारों ने जमकर तलवारबाजी की. इसके अलावा नृत्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट. कृष्ण कुमार
नागौर. रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता हैं. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसी कड़ी में रामनवमी के अवसर पर नागौर में यात्रा का शुभारंभ खत्रीपुरा से लेकर नागौर के बख्तासागर तक यात्रा निकाली गई. यात्रा में सबसे ज्यादा भगवा रंग देखने को मिला. वहीं यात्रा में तलवार बाजी से लेकर नृत्य हाथी, ऊंट, भगवान और महापुरुषों की झांकिया देखने को मिली.

भगवान राम के जन्म के उपलक्ष में निकली यात्रा में बेहद सुंदर दृश्य देखने को मिले. यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में भक्त, यात्रा में बैलगाड़ी का उपयोग करते दिखे. इसके अलावा हाथी पर भगवान राम व सीता माता की झांकी हाथी पर, ट्रैक्टर में भगवान राम की, और ऊंट गाड़ी शहरवासी बैठे नजर आए. यात्रा में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया. कलाकारों ने जमकर तलवारबाजी की. इसके अलावा नृत्य कला का भी प्रदर्शन किया.

राम के साथ महारपुरुषों को भी किया याद
रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की यात्रा के दौरान शहर वासियों द्वारा ट्रेैक्टर पर कई महापुरुषों को भी याद किया गया . इस यात्रा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और स्वामी विवेकानंद को भी याद किया गया.यात्रा के दौरान दोनों महापुरुषों के जयकारे भी लगें. वहीं बेटी पढा़ओ व बेटी बचाओ का सन्देश भी दिया. यात्रा के दौरान हर वर्ग के लोग शामिल हुए. यात्रा को सही तरीके से समापन कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन का कार्य सराहनीय रहा.

Tags: Nagaur News, Ram Navami

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें