होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan Weather: डीडवाना में भयंकर आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ बरसात, कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े

Rajasthan Weather: डीडवाना में भयंकर आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ बरसात, कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े

राजस्थान के डीडवाना आंधी-तूफान और बारिश से कई जगह पेड़ और बिजली के खंबे उखड़े. (फोटो-न्यूज18)

राजस्थान के डीडवाना आंधी-तूफान और बारिश से कई जगह पेड़ और बिजली के खंबे उखड़े. (फोटो-न्यूज18)

Didwana News: राजस्थान के डीडवाना क्षेत्र में अचानक आए आंधी-तूफान और बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया. लगभग 70 किमी प्र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजस्थान के डीडवाना में भयंकर आंधी-तूफान और बारिश
70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तूफानी हवाओं के साथ हुआ वज्रपात
तूफानी हवाओं से कई जगह पेड़ और पोल उखड़े
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में इसी तरह के तूफान आने की जताई आशंका

हनुमान तंवर

डीडवाना. उत्तर भारत में एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर बीते दो दिनों से डीडवाना में भी देखने को मिल रहा है. जिले में बीती सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला, जिसके बाद शाम होने तक तेज हवाओं का दौर शुरु हो गया. वहीं रात्रि में भी क्षेत्र में भयंकर तूफान आने के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है.

जानकारी के अनुसार डीडवाना क्षेत्र में 9 बजे के आसपास अचानक तेज आंधी-तूफान का दौर शुरु हुआ. जानकारों को मान तो यह तूफानी हवाएं लगभग 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली, जिसमें हवाओ के साथ-साथ तेज बारिश भी देखने को मिली है. वहीं कई जगह आंधी-बारिश के कारण पेड़ उखड़ने और विद्युत पोल उखड़ने की भी सूचना प्राप्त हुई है. तूफान की वजह से हालांकि विद्युत आपूर्ति पहले ही बंद कर दी गई.

तूफान के चलते पक्षियों की मौत

तूफानी हवाओं से अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इसमें काफी तादात में पक्षियों की भी मौत हुई है. सुबह होने पर नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा. मौसम विभाग ने देर रात भी इस तरह के तूफान की आशंका जताई है. हालांकि इस तूफान से जिले में आम जन के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.

एक दर्जन से ज्यादा बिजली के खंबे गिरे

अब तक मिली जानकारी के अनुसार केवल डीडवाना शहरी क्षेत्र में ही एक दर्जन से ज्यादा बिजली के खंबे गिर गए हैं. वही मेगा हाइवे पर निमोद के पास बड़ा रोड़ सिग्नल बोर्ड गिरने से हाइवे पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है. डीडवाना के बलदेव राम मिर्धा स्टेडियम मे चल रहे हैंडीक्राफ्ट मेले का डोम भी धारासायी हो गया. तूफ़ान की वजह से क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प को इमरजेंसी शटडाउन कर दिया गया है.

अन्य क्षेत्रों में देखने मिला तबाही का मंजर

प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पश्चिमी विक्षोभ के नए सिस्टम का असर देखने को मिला है. लाडनूं क्षेत्र में तूफान ने भारी तबाही मचाई है. यहां के जमालपुरा क्षेत्र में टिन शेड से बने तिरपाल गोदामों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि दर्जनों बिजली के खंबे उखड़ जाने से 31 फीडरों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है.

Tags: Nagaur News, Rajasthan news, Thunderstorm, Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें