होम /न्यूज /राजस्थान /Nagaur: खींवसर किला VIP शादी के लिए सज कर तैयार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी यहां लेंगी 7 फेरे

Nagaur: खींवसर किला VIP शादी के लिए सज कर तैयार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी यहां लेंगी 7 फेरे

स्मृति ईरानी की बेटी व दामाद

स्मृति ईरानी की बेटी व दामाद

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी अर्जुन भल्ला के साथ यहां सात फेरे लेंगी. इस वीआईपी शादी ...अधिक पढ़ें

    कृष्ण कुमार

    नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर किले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी के लिए सज कर तैयार है. स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी अर्जुन भल्ला के साथ यहां सात फेरे लेंगी. इस वीआईपी शादी समारोह के लिए खींवसर किले को 7, 8, 9 फरवरी के लिये बुक किया गया है. पूरे किले को थ्री-डी लाइटिंग से सजाया गया है. इस फोर्ट में नाच-गाना और शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी. बारात और शादी के फेरे भी यहीं संपन्न होंगे. शादी के कार्यक्रम को पूरी तरह से निजी रखा गया है. शेनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी में परिवार के लोगों के अलावा खास और निजी मेहमान ही शामिल होंगे.

    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपनी बेटी की शादी के लिए बुधवार सुबह दिल्ली से जोधपुर हवाई अड्डा पहुंचीं. बाद में यहां से वो सड़क मार्ग से नागौर के लिये रवाना हो गईं. बता दें कि, शेनेल ईरानी जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी हैं. वहीं, स्मृति और जुबिन ईरानी के दो बच्चे हैं जोर और जोइस.

    खींवसर फोर्ट के मैनेजर नवीन चोपड़ा ने बताया कि यहां विदेशी मेहमानों की पहली पसंद दुर्ग होटल है. इस होटल में कुल 71 कमरे हैं. यहां मेहमानों के लिए स्विमिंग पूल, रहने के लिए वीआईपी कमरे, मनोरंजन के लिये ग्राउंड व डेजर्ट का निर्माण किया गया है. बालू के टीलों से घिरा यह फोर्ट रेगिस्तान के हरे-भरे बगीचों से बना हुआ है. यहां पचास से अधिक किस्म के पेड़-पौधे लगाए गए हैं. साथ ही, यहां सुन महाराजाओं और अंग्रेजों की दुर्लभ गाड़ी अभी भी खड़ी है.

    इस ऐतिहासिक फोर्ट का निर्माण 1523 में किया गया था. इसका निर्माण राव जोधा की आठवीं संतान राव कर्म सिंह ने करवाया. उस समय इस दुर्ग को वोट फॉर यानी छावनी के रूप में जाना जाता था. इस किले की दीवारें 500 वर्ष पुरानी है.

    राममूर्ति जोशी से न्यूज़ 18 लोकल ने फोन पर बातचीत में बताया कि यह एक निजी शादी है. इस शादी में जो भी वीआईपी शिरकत करेंगे उन्हें प्रोटोकॉल के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी.

    Tags: Marriage ceremony, Nagaur News, Rajasthan news in hindi, Shaadi, Smriti Irani

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें