राजस्थान के नागौर (Nagaur) जिले की मेड़ता जेल (merta jail) में उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि पोक्सो एक्ट (pocso act) के दो कैदी तौलियों के सहारे जेल (jail) की मुख्य दीवार फांदकर फरार हो गए. रविवार देर शाम को वारदात का पता चलते ही सीआई गंगाराम विश्नोई मय जाब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मौका का मुआयना करने के बाद आरोपी कैदियों की तलाश शुरू कर दी. वहीं घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी.
जानकारी के अनुसार मेड़ता जेल में मौजूदा समय में 164 कैदी हैं. रविवार शाम जेल बंद करते समय उपकारापाल रूघाराम सहित स्टॉफ की ओर से कैदियों (prisoners) की गिनती की जा रही थी, उसी दौरान 162 ही कैदी मिलने पर जेल स्टाफ(jail staff) में हड़कंप मच गया. पोक्सो एक्ट में बंद कैदी मुंडासर निवासी केशाराम नायक एवं निम्बी कला निवासी अयूब खां गायब मिले. कैदियों के गायब होने के बाद जेल प्रहरियों ने कैदियों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. जेल प्रशासन (Jail administration) ने इसकी जानकारी मेड़ता पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेल का मुआयना कर फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक दोनों कैदियों ने चार-पांच तौलियों को जोड़कर उसके सहारे दीवार फांदकर फरार हुए है. संभावना जताई जा रही है कि दोनो कैदी उस समय फरार हुए जब बिजली कटौती के चलते बिजली बंद थी और दोनों ने इस दौरान तौलियों से दीवार फांद ली, क्योंकि दोनों को करंट प्रवाहित नहीं होने की जानकारी लग गई थी. फिलहाल इसका केवल अनुमान लगाया जा रहा है. जाच के बाद ही पचा चलेगा कि दोनों दीवार फांदते समय बिजली के तारों से कैसे बचे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 07, 2019, 07:51 IST