कलात्मक दीवारों से बढ़ रही नागौर की शोभा
रिपोर्ट – कृष्ण कुमार
नागौर. जिला प्रशासन के सहयोग से पेंटिंग में लगे इन युवक युवतियों को जिला प्रशासन भी प्रोत्साहित कर रहा है. जिला कलक्टर पीयूष समारिया एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने इनके इस उत्साही कार्य को समझा और अब तो जिला प्रशासन पेंटिंग में प्रयुक्त सामग्री कलर आदि सामग्री भी उपलब्ध करवा रहा है. जिला प्रशासन पेंटिंग से पूर्व नगरपरिषद से दीवारों में सीमेंट प्लास्टर भी करवा रहा है.
जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद के प्रोत्साहन पर सृजनात्मक कार्य में लगे इन युवक युवतियों ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग परिसर को भी निखार दिया है. उपभोक्ता आयोग के सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर लाटा की प्रेरणा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया के विशेष सहयोग से जिला आयोग को उपभोक्ता जागृति सम्बन्धी पेंटिंग, स्लोगन, चित्रकारी से सुसज्जित किया गया है. इससे परिसर लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.
यह बच्चे लगे दीवारें संवारने में
पेंटिंग से दीवारों को संवारने में कॉलेज के विद्यार्थीं एनएसएस की स्वंयसेवक गजराज कंवर के नेतृत्व में लगे हुए हैं. गजराज कंवर कहती है कि हमें इसमें जिला प्रशासन, कॉलेज, स्काउट सहित सबका सहयोग मिल रहा है.
नन्ही लविष्का भी कर रही पेंटिंग
कॉलेज के इन विद्यार्थियों के साथ एक नन्ही सी बच्ची लविष्का सिखवाल भी पेंटिंग में रूचि दिखा रही है. वो स्कूल के बाद इन बडे़ बच्चों के साथ दिनभर पेंटिंग के लिए ब्रुश लिए लगी रहती है. अपने पापा को साथ लेकर आ रही यह बच्ची कहती है कि मुझे पेंटिंग का बहुत शौक है.
यहां से मिली प्रेरणा
पेंटिंग में लगे इन बच्चे बच्चियों को अलग अलग जगह से प्रेरणा व प्रोत्साहन मिला है. कुछ को कॉलेज से तो कुछ को स्काउट से तो, कुछ ऐसी भी बच्चियां हैं. जिनको कोरोना काल से संत बलरामदास स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मपाल डोगीवाल से प्रोत्साहन मिला है. भूमिका सिखवाल व सानवी सिखवाल कहती हैं कि दो वर्ष पूर्व उन्हें संत बलरामदास स्कूल से यह काम करने का अवसर मिला. अलग अलग जगह से प्रेरित यह बच्चे और बच्चियां अब अतिरिक्त जिला कलक्टर खटनावलिया के निर्देशन में शहर की दीवारों व कार्यालयों को संवारने में लगे हैं.
फोन से दूर सृजन में
आजकल जहां बच्चे फोन में खलते रहते हैं, उस दौर में कॉलेज के यह दर्जनों छात्र-छात्राएं खाली टाइम का उपयोग पेंटिंग जैसे सृजनात्मक कार्य के लिए कर रहे हैं. यह छात्र स्कूल व कॉलेज टाइम के बाद उत्साह के साथ पेंटिंग जैसे कार्य में लगकर हुनर को बढावा दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट