नागौर जिले के सदर थाना इलाके के दुकोसी गांव में एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. मृतका के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के चार जनों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है.
मामले के अनुसार फागली निवासी नब्बू खां ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. नब्बू खां की बेटी की शबाना बानो की शादी दुकोसी निवासी उस्मान खान के साथ हुई थी. करीब छह माह पहले ही उसका गौना हुआ था. बेटी के ससुराल जाने के बाद से ही उसे लगातार परेशान किया जा रहा था. कभी बाइक तो कभी पैसों की मांग की जा रही थी. बुधवार रात शबाना बानो की मौत हो गई.
नब्बू खां ने आरोप लगाया कि शबाना के पति उस्मान खान, सास नयामद बानो, ससुर सवाई खां व हारुन खां ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सुबह बेटी के ससुर ने फोन पर सूचना दी कि शबाना की रात में सोते वक्त मौत हो गई. जबकि रात में ही उनकी बेटी से फोन पर बात हुई थी. इसी के चलते उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जेएलएन अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 19, 2018, 17:42 IST