सिरोही जिले के आबूरोड के शांतिवन में सामाजिक परिवर्तन के लिए आध्यात्मिक प्रज्ञा-मीडिया की भूमिका को लेकर राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का आयोजन किया गया.
ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में आयोजित इस सम्मेलन में भारत, नेपाल से आए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक एवं साइबर मीडियाकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाई.
सम्मेलन में सकारात्मक पत्रकारिता पर चर्चा की गई. पत्रकारों के हितों एवं आंतरिक विकास के लिए विवेक कौशल को इस्तेमाल करने के लिए आयोजित पत्रकारों के सम्मेलन में भारतीय सूचना आयुक्त प्रो. एम श्रीधर, ब्रह्माकुमारीज संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, प्रधानमंत्री वित्त काउन्सिल के वित्त सलाहकार बासवराज पाटिल समेत विशिष्ट लोगों सहित 1500 से अधिक पत्रकार भाग ले रहे हैं.
पत्रकारों के महासम्मेलन के अवसर पर अतिथियों ने कहा कि पत्रकारिता का स्तर बदल रहा है. ऐसे में पत्रकारों को ज्यादा सजगता बरतने की जरूरत है. इसलिए इस सम्मेलन में इसपर व्यापक रूप से चर्चा करने की आवश्यकता है.
यह सम्मेलन तीन दिन चलेगा जिसमें जिसमें भारत और नेपाल से आए सैकड़ों पत्रकार भाग ले रहे हैं. वहीं इस मीडिया सम्मेलन में रात्रि में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया जिस में बच्चों सहित अन्य कलाकारों से शानदार प्रस्तुतियों देकर सबका मनमोहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sirohi news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2016, 17:42 IST