पाली. सोजत रोड थाना क्षेत्र में बासनी ग्राम में दिल को झकझोर करने वाली घटना सामने आई है. 40 वर्षीय पिता ने पहले अपने बेटे और बेटो को कुएं में धकेला और फिर खुद छलांग लगाकर जान दे दी. टीकाराम बावरी ने अपने 10 वर्षीय बेटे भलाराम और 12 वर्षीय बेटी सुरता को जबरन घसीटते हुए कुएं में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
सूचना पाकर सोजत डीएसपी डॉ हेमंत कुमार सहित सोजत रोड थाना अधिकारी सीमा जाखड़ व तहसीलदार भगीरथ चौधरी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से कुएं से लड़की का शव बाहर निकलवाया. कुआं जर्जर अवस्था में होने के कारण किसी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने दोनों शवों को निकालने के लिए जौधपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाकर रेस्क्यू किया.
डीएसपी जाखड़ तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोजत के राजकीय अस्पताल में भेज दिया. बताया जा रहा है कि टीकाराम बावरी का कुछ महीनों पहले पत्नी से झगड़ा हुआ था. झगड़ा होने के बाद पत्नी अपने पीहर चली गई. पारिवारिक के चलते आज सबेरे टीकराम ने अपने दो मासुम बच्चों सहित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pali news
Lamborghini Urus से Mercedes Benz तक, Drishyam फेम Mohanlal के पास हैं करोड़ों की कीमत वाली ये शानदार कारें
Hangama 2 फेम Pranitha Subhash ने प्रेग्नेंसी में दिखाया ग्लैमरस लुक, ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद गॉर्जियस
Cannes 2022: दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर फिर मचाया धमाल, ब्लैक शिमरी गाउन में दिखाया मैजिक